Hindi News / Uttar Pradesh / Saurabh Murder Case Where Did The Murderous Wife Take Her Husband Saurabhs Severed Head New Update Of The Demonic Incident The Interrogating Police Trembled On Hearing It

पति सौरभ का सिर काटकर कहां ले गई थी 'हत्यारिन पत्नी'? राक्षसी कांड का नया अपडेट…सुनकर कांप गई पूछताछ करने वाली पुलिस

इस हत्या ने न सिर्फ सौरभ की जान ले ली बल्कि पति-पत्नी के रिश्ते को भी कलंकित कर दिया और छह साल की बेटी से पिता का साया भी छीन लिया। आरोपियों ने इस हत्याकांड को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया था। आगे जानिए इस वारदात को लेकर क्या नए खुलासे हुए हैं।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Saurabh murder case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुई सनसनीखेज हत्या की वारदात ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। उसने जिस शख्स से प्यार किया था, उससे शादी कर ली थी लेकिन फिर ‘वह शख्स’ उसकी जिंदगी में आ गया और मुस्कान अपने पति से इतनी नफरत करती थी कि उसने न सिर्फ अपने हाथों से अपने पति की हत्या कर दी बल्कि उसके शव को टुकड़ों में काटकर सीमेंट से चिपका दिया।

इस हत्या ने न सिर्फ सौरभ की जान ले ली बल्कि पति-पत्नी के रिश्ते को भी कलंकित कर दिया और छह साल की बेटी से पिता का साया भी छीन लिया। आरोपियों ने इस हत्याकांड को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया था। आगे जानिए इस वारदात को लेकर क्या नए खुलासे हुए हैं।

UP Weather Today: कहां-कहां होगी बारिश कहां गिरेगी बिजली! UP में मौसम का बड़ा उलटफेर, ये जिले रहेंगे सबसे गर्म

Meerut Saurabh Murder Case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख उड़े पुलिस और डॉक्टर के होश, बोले- पूरे करियर में नहीं देखा ऐसा केस

यहां से शुरू हुआ पूरा मामला

4 मार्च को मुस्कान और सौरभ के बीच साहिल को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद मुस्कान ने अपने पति को हमेशा के लिए खत्म करने का फैसला कर लिया। इसके लिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले से ही प्लान बना लिया था।

सौरभ के माता-पिता का घर ब्रह्मपुरी में थोड़ी दूरी पर है, जबकि सौरभ मुस्कान और बेटी पीहू के साथ अलग किराए के मकान में रह रहा था। वह अक्सर अपने माता-पिता से मिलने और खाना खाने उनके घर जाता रहता था। 3 मार्च को शाम को सौरभ अपनी मां रेनू के घर से लौकी के कोफ्ते की सब्जी लेकर आया। उसने कोफ्ते गर्म करने के लिए मुस्कान को दिए। मुस्कान ने सब्जी में नींद की गोलियां और दूसरी नशीली दवाएं मिला दीं। इसके बाद सौरभ सो गया।

ऐसे हुई सौरभ की हत्या

सौरभ के सो जाने के बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को फोन करके घर बुलाया। साहिल घर पहुंचा और दोनों ने मिलकर चाकू से सौरभ की हत्या कर दी। वे शव को बाथरूम में ले गए और पहले रेजर से उसकी गर्दन काटी। इसके बाद उसके हाथ और कलाई काट दी। दोनों की योजना थी कि शव को टुकड़ों में काटकर पॉली बैग में भरकर अलग-अलग जगहों पर फेंक देंगे। लेकिन जब दोनों ऐसा नहीं कर पाए तो उन्होंने प्लान बी अपनाया।

 पति का कटा सिर अपने प्रेमी के घर ले गई!

दोनों ने सौरभ के धड़ को पॉली बैग में पैक करके डबल बेड के बॉक्स में रख दिया। साहिल ने कटे हुए सिर और कलाई से कटे हाथों को दूसरे बैग में रखा और इस बैग को अपने घर ले गया। वह इन्हें अलग-अलग जगहों पर फेंककर ठिकाने लगाना चाहता था, लेकिन उसे मौका नहीं मिला। उसने इन्हें 4 मार्च को अपने घर के एक कमरे में रख दिया।

सौरभ का सिर और कलाई से कटे दोनों हाथ 24 घंटे तक साहिल के घर पर रखे रहे। 5 मार्च को दोनों ने प्लान बनाया और घंटाघर से नीले रंग का ड्रम खरीदकर पॉली बैग में रखे धड़ को उसमें डाल दिया। कुछ देर बाद साहिल घर गया और जिस बैग में सिर और हाथ रखे थे, उसे भी ले आया। दोनों ने मिलकर ड्रम में डाल दिया। उसमें सीमेंट और डस्ट भरकर सील कर दिया।

शराब में नींद की गोलियां भी मिला दी थीं

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घटना से कई दिन पहले मुस्कान ने सौरभ की शराब की बोतल में नींद की गोलियां भी मिला दी थीं, ताकि नशे में होने पर उसकी हत्या की जा सके, लेकिन इस दौरान सौरभ ने शराब नहीं पी थी। इसके बाद कोफ्तों में नींद की गोलियां मिला दी गईं।

किसने दिया था रावण को ऐसा श्राप जिससे कभी भी वह नहीं छू सकता था किसी भी पराई स्त्री को? फिर भी कैसा किया सीता का अपहरण!

Tags:

Merchant navy officer murderedSaurabh Murder Case
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue