India News (इंडिया न्यूज),Saurabh murder case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुई सनसनीखेज हत्या की वारदात ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। उसने जिस शख्स से प्यार किया था, उससे शादी कर ली थी लेकिन फिर ‘वह शख्स’ उसकी जिंदगी में आ गया और मुस्कान अपने पति से इतनी नफरत करती थी कि उसने न सिर्फ अपने हाथों से अपने पति की हत्या कर दी बल्कि उसके शव को टुकड़ों में काटकर सीमेंट से चिपका दिया।
इस हत्या ने न सिर्फ सौरभ की जान ले ली बल्कि पति-पत्नी के रिश्ते को भी कलंकित कर दिया और छह साल की बेटी से पिता का साया भी छीन लिया। आरोपियों ने इस हत्याकांड को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया था। आगे जानिए इस वारदात को लेकर क्या नए खुलासे हुए हैं।
4 मार्च को मुस्कान और सौरभ के बीच साहिल को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद मुस्कान ने अपने पति को हमेशा के लिए खत्म करने का फैसला कर लिया। इसके लिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले से ही प्लान बना लिया था।
सौरभ के माता-पिता का घर ब्रह्मपुरी में थोड़ी दूरी पर है, जबकि सौरभ मुस्कान और बेटी पीहू के साथ अलग किराए के मकान में रह रहा था। वह अक्सर अपने माता-पिता से मिलने और खाना खाने उनके घर जाता रहता था। 3 मार्च को शाम को सौरभ अपनी मां रेनू के घर से लौकी के कोफ्ते की सब्जी लेकर आया। उसने कोफ्ते गर्म करने के लिए मुस्कान को दिए। मुस्कान ने सब्जी में नींद की गोलियां और दूसरी नशीली दवाएं मिला दीं। इसके बाद सौरभ सो गया।
सौरभ के सो जाने के बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को फोन करके घर बुलाया। साहिल घर पहुंचा और दोनों ने मिलकर चाकू से सौरभ की हत्या कर दी। वे शव को बाथरूम में ले गए और पहले रेजर से उसकी गर्दन काटी। इसके बाद उसके हाथ और कलाई काट दी। दोनों की योजना थी कि शव को टुकड़ों में काटकर पॉली बैग में भरकर अलग-अलग जगहों पर फेंक देंगे। लेकिन जब दोनों ऐसा नहीं कर पाए तो उन्होंने प्लान बी अपनाया।
दोनों ने सौरभ के धड़ को पॉली बैग में पैक करके डबल बेड के बॉक्स में रख दिया। साहिल ने कटे हुए सिर और कलाई से कटे हाथों को दूसरे बैग में रखा और इस बैग को अपने घर ले गया। वह इन्हें अलग-अलग जगहों पर फेंककर ठिकाने लगाना चाहता था, लेकिन उसे मौका नहीं मिला। उसने इन्हें 4 मार्च को अपने घर के एक कमरे में रख दिया।
सौरभ का सिर और कलाई से कटे दोनों हाथ 24 घंटे तक साहिल के घर पर रखे रहे। 5 मार्च को दोनों ने प्लान बनाया और घंटाघर से नीले रंग का ड्रम खरीदकर पॉली बैग में रखे धड़ को उसमें डाल दिया। कुछ देर बाद साहिल घर गया और जिस बैग में सिर और हाथ रखे थे, उसे भी ले आया। दोनों ने मिलकर ड्रम में डाल दिया। उसमें सीमेंट और डस्ट भरकर सील कर दिया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घटना से कई दिन पहले मुस्कान ने सौरभ की शराब की बोतल में नींद की गोलियां भी मिला दी थीं, ताकि नशे में होने पर उसकी हत्या की जा सके, लेकिन इस दौरान सौरभ ने शराब नहीं पी थी। इसके बाद कोफ्तों में नींद की गोलियां मिला दी गईं।