India News (इंडिया न्यूज),Saurabh Rajput Murder Update: मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरा नगर में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ लंदन से अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने भारत लौटे थे, लेकिन उन्हें इस बात की भनक लग गई कि उनकी पत्नी मुस्कान का साहिल नाम के युवक से अफेयर चल रहा है। इसके बाद जो हुआ, वह किसी खौफनाक कहानी से कम नहीं। मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी और लाश को ऐसे तरीके से खत्म करने की कोशिश की कि किसी को कुछ पता ही न चले। अब जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है, तो इसमें ऐसे खुलासे हुए हैं, जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकते हैं।
मेरठ के सीएमओ डॉक्टर अशोक कटारिया ने इस मामले को लेकर बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बेहद चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ की हत्या दो हफ्ते से भी ज्यादा समय पहले कर दी गई थी। हत्या के बाद लाश को सीमेंट से ढककर गलाने की कोशिश की गई। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि बॉडी के कई हिस्सों में सीमेंट के अंश मिले हैं। शरीर की चमड़ी पूरी तरह से गल चुकी थी, दांत हिल रहे थे और लाश की हालत इतनी खराब थी कि डॉक्टरों की भी रूह कांप गई।
Saurabh Rajput Murder Update: ‘पहली बार देखी ऐसी हालत…’, सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई
मेरठ के सीएमओ ने बताया कि उन्होंने अपने तीस साल के करियर में ऐसा भयानक केस पहले कभी नहीं देखा था। पोस्टमॉर्टम करने वाली टीम भी लाश की हालत देखकर डर गई थी। ऐसा लग रहा था जैसे हत्या किसी गहरे गुस्से और नफरत के साथ की गई हो। सौरभ के परिवार वाले उनके अंतिम दर्शन करना चाहते थे, लेकिन शव की हालत इतनी बिगड़ चुकी थी कि इसे दिखाया नहीं जा सका।
इस हत्याकांड के खुलासे के बाद पूरे देश में सनसनी फैल गई है। जिस पत्नी की लंबी उम्र के लिए महिलाएं व्रत रखती हैं, उसी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की इतनी निर्ममता से हत्या कर दी कि उसकी पहचान तक मुश्किल हो गई। मेरठ पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और इस हत्याकांड से जुड़े हर पहलू को खंगालने में जुटी है।