इंडिया न्यूज़, हापुड़।
sealing action प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों (illegal constructions) के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए सोमवार को हापुड़ विकास क्षेत्र में दिनेश कुमार, विशेष कार्याधिकारी / सक्षम अधिकारी, एच०पी०डी०ए० (HPDA) के दिशा निर्देशन में एवं पुलिस बल थाना देहात, हापुड़ के सहयोग से अवैध विकास / निर्माण के विरूद्ध चार प्रकरणों में ध्वस्तीकरण एवं एक प्रकरण में सीलिंग की कार्यवाही की गयी है।
इस कार्यवाही में देवी सिंह, नरेन्द्र व सतेन्द्र, शशि कौर द्वारा ग्राम मंसूरपुर हापुड़ में लगभग 5000 वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग, पुष्पेन्द्र दिनेश शिवकुमार देवी द्वारा ग्राम मंसूरपुर, हापुड़ में लगभग 1500 वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग, पवन ठाकुर द्वारा ग्राम मन्सूरपुर में लगभग 6000 वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग व अमरपाल, महिपाल, वी०पी० सिंह व नीरज शर्मा द्वारा ग्राम ददायरा में लगभग 8000 वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
Also Read : preservation and promotion : इतिहास व संस्कृति के संरक्षण संवर्धन को आगे आना जरूरी: राजीव
Also Read : Biogas Energy Project : कूडे़ कचरा निस्तारण के लिए लगेगा सीएनजी प्लांट
इसके अतिरिक्त सुबोध त्यागी पुत्र प्यारे लाल त्यागी द्वारा जैन कोल्ड स्टोर के पास, स्वर्ग आश्रम रोड, हापुड अवैध रूप से किये गये निर्माण को सीलबन्द किये जाने की कार्यवाही की गयी। इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन आर०जी० गर्ग एवं अवर अभियन्ता अंगद सिंह, देशपाल सिंह, वीरेश राणा, सुभाष चन्द चौबे, नीरज शर्मा एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे।
Also Read : sports gaming website : Sky247 बनी गेमिंग प्रेमियों की सबसे पसंदीदा वेबसाइट
Connect With Us: Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.