Hindi News / Uttar Pradesh / Shadow Of Murder In Congress Office Politics Heated Up Over The Death Of 29 Year Old Youth

कांग्रेस कार्यालय में हत्या का साया,29 वर्षीय युवक की मौत पर सियासत गरमाई

India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: लखनऊ स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में 29 वर्षीय प्रभात पांडेय की संदिग्ध मौत ने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। देर रात हुसैनगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस की बड़ी टीम ने […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: लखनऊ स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में 29 वर्षीय प्रभात पांडेय की संदिग्ध मौत ने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। देर रात हुसैनगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस की बड़ी टीम ने कांग्रेस कार्यालय पर छानबीन शुरू कर दी।

पार्टी कार्यालय बना छावनी

UP के इस गाँव का नाम है इतना घिनौना, बताते हुए शर्म से पानी पानी हो जाते हैं लोग, जानिए क्यों कर रहे इसे बदलने की मांग?

Prabhat Pandey Death

शनिवार को कांग्रेस कार्यालय पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। मौके पर डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी, एडीसीपी मनीषा सिंह, एसीपी विकास जायसवाल और एसीपी नेहा त्रिपाठी समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम के साथ कांग्रेस कार्यालय का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। डीसीपी सेंट्रल ने मीडिया को बताया कि पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल से जुड़े अन्य साक्ष्यों की गहन जांच कर रही है। उन्होंने कहा, “जांच के लिए कांग्रेस दफ्तर में मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। मौके से द्वारका शुक्ला और रमेश नामक दो व्यक्तियों को बयान दर्ज कराने के लिए हिरासत में लिया गया है। जल्द ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को भी बयान के लिए बुलाया जाएगा।”

38 विमान, कई लग्जरी गाड़ियां…दुनिया को वो सबसे अमीर राजा, जिसका मुकाबला करना कई रईसों के लिए मुश्किल

राजनीतिक रंग लेता मामला

इस घटना ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है। विपक्ष ने इसे प्रशासन की विफलता बताया, जबकि कांग्रेस ने इसे पार्टी को बदनाम करने की साजिश करार दिया। पार्टी प्रवक्ता ने कहा, “हम पुलिस जांच में पूरा सहयोग करेंगे, लेकिन सच्चाई जल्द सामने आनी चाहिए।” घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर कोण से जांच कर रही है। हालांकि, प्रभात पांडेय की मौत का रहस्य अभी भी बना हुआ है।

Tags:

CongressCongress PartyDCP CentralHusainganjLucknowLucknow OfficeMurder mysteryPolice forcePrabhat PandeyUttar Pradesh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue