Hindi News / Uttar Pradesh / Shahabuddin Razvi The Film Chhava Should Be Banned Maulana Rizvi Wrote A Letter To The Home Minister The Uproar Increased

'फिल्म छावा बैन हो…', मौलाना रिजवी ने गृहमंत्री को लिखा पत्र, बढ़ गया बवाल!

ताकि भविष्य में कहीं और दंगा न हो। उन्होंने स्पष्ट किया है कि, 'भारत के मुसलमान औरंगजेब बादशाह को अपना आदर्श और नेता नहीं मानते। हम उन्हें केवल शासक मानते हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Shahabuddin Razvi: बरेली में ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फिल्म छावा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने फिल्म छावा को नागपुर दंगों का कारण बताते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। मौलाना का कहना है कि फिल्म छावा के रिलीज होने के बाद से देश का माहौल खराब हुआ है। फिल्म में औरंगजेब को हिंदू विरोधी दिखाया गया है। इससे हिंदू युवाओं को भड़काया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यही वजह है कि हिंदू संगठनों के नेता औरंगजेब को लेकर नफरत भरे भाषण दे रहे हैं। 17 मार्च 2025 को नागपुर में हुए सांप्रदायिक दंगों का कारण भी यही है। मौलाना ने मीडिया के जरिए शांति की अपील की है कि वह नागपुर के उलेमाओं और मस्जिदों के इमामों से लगातार संपर्क में रहें। माहौल को शांत करने का प्रयास किया गया।

पेश नहीं हुईं तो… अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट, जानें क्या है पूरा मामला

‘देखा जी देखा, गैरो के बिस्तर पर…’, चहल की बेवफाई ने तोड़ा दिल! तलाक के बाद धनश्री ने ये क्या कह दिया

मौलाना ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

उन्होंने गृह मंत्री से फिल्म के निर्देशक, निर्माता और लेखक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मौलाना ने स्पष्ट किया कि भारत के मुसलमान औरंगजेब को आदर्श नहीं मानते। उन्हें केवल शासक के रूप में देखा जाता है। उन्होंने फिल्म छावा पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस फिल्म में औरंगजेब की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है।

मौलाना शहाबुद्दीन ने नागपुर हिंसा के लिए इन्हें ठहराया जिम्मेदार

मौलाना का कहना है कि फिल्म छावा के रिलीज होने के बाद से देश का माहौल खराब हो गया है। फिल्म में औरंगजेब को हिंदू विरोधी दिखाया गया है। इससे हिंदू युवाओं को भड़काया जा रहा है। मौलाना ने पत्र में लिखा, “आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द फिल्म छावा पर प्रतिबंध लगाएं और इसके निर्देशक, निर्माता और लेखक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। ताकि भविष्य में कहीं और दंगा न हो। उन्होंने स्पष्ट किया है कि, ‘भारत के मुसलमान औरंगजेब बादशाह को अपना आदर्श और नेता नहीं मानते। हम उन्हें केवल शासक मानते हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं।

खुशखबरी….मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 36000 पात्र परिवारों के खातों में 151 करोड़ रुपए की पहली किस्त की जारी

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue