100 साल पहले काशी के मंदिर से चोरी हो गई थी मूर्ति
इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Statue of Mother Annapurna 100 साल पहले काशी के मंदिर से चुराई गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति दोबारा मंदिर में स्थापित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस मूर्ति को चुराकर कनाडा की एक यूनिवर्सिटी को बेच दिया गया था। अब जबकि मूर्ति भारत सरकार को मिल चुकी है तो जल्द ही यह उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दी जाएगी। जिसके बाद पूरे विधि विधान के साथ इसे स्थापित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 11 से 14 नवंबर तक शोभायात्रा के रूप में इसे काशी लाया जाएगा। 15 को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि मिल-जुलकर खुशियां बांटने से पर्व का उल्लास बढ़ता है।
Statue of Mother Annapurna
इसके मद्देनजर उन्होंने जनप्रतिनिधियों सहित प्रदेश सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों से दीपावली पर समाज के निर्धन और कमजोर वर्गों के लोगों के साथ पर्व की खुशियों में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।
Also Read : चाचा शिवपाल को साथ लाएंगे अखिलेश यादव