Hindi News / Uttar Pradesh / Superstition In The Name Of Faith Made Hostage By Luring Money A Youth From Manona Dham Saidinside The Temple

आस्था के नाम पर अंधविश्वास, पैसों का लालच देकर बनाया बंधक, मनोना धाम का युवक बोला- 'मंदिर के अंदर…'

Bareilly  News: विनोद यादव की माने तो इस दौरान मंदिर परिसर में ही उसने पूजा पाठ की सामग्री की एक छोटी सी दुकान रख ली। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसने अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाला काम करने से जब इनकार कर दिया, तो उसकी दुकान को तोड़कर उसका सामान फेंक दिया।

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज),Bareilly  News: UP  के बरेली में प्रसिद्ध मनोना धाम खाटू श्याम मंदिर के पुजारी पर बेहद ही गंभीर आरोप लगे हैं।  बता दें कि आरोप है कि मनोना धाम मंदिर में आस्था के नाम पर अंधविश्वास फैलाया जा रहा है।  यह गंभीर आरोप किसी और ने नहीं बल्कि मनोना धाम के ही एक पूर्व सेवादार ने लगाए हैं।  सेवादार का आरोप है कि उसे पैसों का लालच देकर बंधक बना लिया गया और उससे अंधविश्वास को बढ़ावा देने का काम करवाया जाता था। अब जब उसने काम करने से मना किया तो उसकी मंदिर परिसर में बनी दुकान को तहस-नहस कर दिया गया।

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा

 आपको बता दें कि युवक का आरोप है कि मनोना धाम में मेरी दुकान है, मेरी दुकान पर बाबा श्याम की तस्वीरें मिलती है। तस्वीरों पर ऊपर लिखा होता है हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा और उसके नीचे लिखा है मनोना धाम। लेकिन जब यह महंत ओमेंद्र महाराज ने देखा तो उन्होंने आकर बोला यहां दुकान तभी लगेगी जब तस्वीर पर मेरी फोटो का साइज बाबा श्याम से बढ़ा होगा और मेरा नाम लिखा होगा।  युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब इस बात का विरोध किया तो मेरी दुकान तोड़ दी गई।  युवक ने ओमेंद्र महाराज पर आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं है एक बार महंत ने एक महिला के तमाचा मार दिया था और उसकी दुकान तोड़फोड़ दी थी।

इंजेक्शन का असर खत्म हो चुका होता है

आरोप लगाते हुए युवक ने कहा कि ओमेंद्र महाराज के पास एंबूलेंस में मरीज आते हैं, जिनके सर पर महंत हाथ फेरते है तो वह बिल्कुल ठीक हो जाता है।  लेकिन यह एक ढोंग है ऐसा कुछ नहीं होता, वह उन मरीजो को बेहोशी का एक इंजेक्शन लगवाते हैं, फिर उन्हें लाइन में लगवाते हैं, जब तक मरीज उनके पास पहुंचता है, उस इंजेक्शन का असर खत्म हो चुका होता है, तभी वह उस के सर पर हाथ फिरा देते हैं।  युवक ने ऐसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

खाटू श्याम मंदिर के रूप में भी जाना जाता है

 आपको बता दें कि मंदिर के मुख्य पुजारी पर कार्रवाई न होने से नाराज युवक एक ऊंचे टावर पर चढ़ गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन देने के बाद बढ़ी मुश्किल से उसे नीचे उतारा और अब पुलिस ने एक सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर युवक के ही खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल युवक के आरोपो के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।  बता दें UP  के इस प्रसिद्ध मनोना धाम को खाटू श्याम मंदिर के रूप में भी जाना जाता है।

पैसों का लालच देकर मानसिक तौर से बंधक बना लिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बरेली जिला के थाना आंवला क्षेत्र में मनोना धाम के खाटू श्याम मंदिर की खासी लोकप्रियता है।  यहां देश के तमाम हिस्सों से लोग आस्था लेकर आते हैं और खाटू श्याम मंदिर में मस्तक झुकाते हैं।  लेकिन अब अचानक से मंदिर के ही एक पूर्व सेवादार रोहित यादव ने मंदिर के ही महंत ओमेंद्र महाराज पर गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है।  पूर्व सेवादार विनोद का बड़ा आरोप है कि उसको पैसों का लालच देकर मानसिक तौर से बंधक बना लिया गया और पैसों के लालच से उसे तरह-तरह के अंधविश्वास फैलाने का काम करवाया जाता था।

Tags:

BareillyBareilly news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue