Hindi News / Uttar Pradesh / The Parents Asked For The Death Penalty For Their Own Daughter Muskans Mother Revealed Such Secrets Your Blood Will Boil As Soon As You Hear It

Saurabh Rajput Murder: मां-बाप ने अपनी ही बेटी के लिए मांगी मौत की सजा, मुस्कान की मां ने खोले ऐसे राज… सुनते ही खौल उठेगा आपका खून

Saurabh Rajput Murder: मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने अपनी ही बेटी को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अब वो उससे प्यार नहीं करते और उसे जीने का कोई हक नहीं है।

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Merut Saurabh Rajput Murder: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। इस मामले में आरोपी मुस्कान के माता-पिता ने खुद ही बेटी के लिए फांसी की सजा की मांग की है। मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने अपनी ही बेटी को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अब वो उससे प्यार नहीं करते और उसे जीने का कोई हक नहीं है।

क्या कहां पिता ने

UP Gold Rate Today: यूपी में सोना पहुंचा 90 के पार, यहां देखें नए रेट, ऐसे करें शुद्धता और हॉलमार्क की पहचान

Meerut Saurabh Rajpoot Murder case Update

प्रमोद रस्तोगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जिस दामाद ने मेरी बेटी से इतना प्यार किया, उसे धोखे से मारना माफ नहीं किया जा सकता। मेरी बेटी ने जो किया है, उसके लिए उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मैं अपनी बेटी के लिए मौत की सजा चाहता हूं।” ये कहते हुए प्रमोद की आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने बताया कि वे अपनी बेटी से बेइंतहा प्यार करते थे, लेकिन अब उनकी नजरों में वो इस प्यार के लायक नहीं रही।

मां ने किए बड़े खुलासे

मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने भी इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि, “बेटी अक्सर सौरभ के बारे में बातें करती थी। वो कहती थी कि सौरभ उसे बहुत प्यार करता है। घटना के दिन भी जब मैंने मुस्कान से बात की थी तो उसने कहा था कि सब कुछ ठीक है। लेकिन जब उसने खुद बताया कि उसने और उसके दोस्त साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की है, तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई।”

हिमाचल के दुकानदारों की चमकने वाली है किस्मत, इस तरह होगा कारोबारियों का फायदे, बस करना होगा ये काम

मुस्कान ने क्यों मारा सौरभ को

मुस्कान के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन मुस्कान बेहद परेशान थी। उसने कहा कि “साहिल कह रहा था कि सौरभ हमें नशा नहीं करने देगा, इसलिए उसे रास्ते से हटाना होगा। मैं नशे के बिना नहीं रह सकती।” प्रमोद रस्तोगी ने बताया कि उनकी बेटी सिगरेट में कुछ भरकर नशा करती थी और उसके पास से कुछ पाउडर जैसा सामान भी मिला था।

मुस्कान को मिलेगी सजा ?

अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या माता-पिता की इस बयानबाजी के बाद मुस्कान के लिए सजा का रास्ता साफ हो जाएगा? क्या अदालत माता-पिता की इस मांग को स्वीकार करेगी? पूरा मामला अब नया मोड़ ले चुका है, जहां एक ओर आरोपी खुद अपनी बेटी के खिलाफ खड़े हैं, तो दूसरी ओर इंसाफ की मांग ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

Tags:

Saurabh Rajput MeerutSaurabh Rajput murder caseSaurabh Rajput Murder Case Update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue