Hindi News / Uttar Pradesh / The Power System In Up Can Be Handed Over To Private Hands The Energy Minister Had Said That Theft Happens Right Under The Nose

निजी हाथों को सौंपी जा सकती है UP में बिजली व्यवस्था, ऊर्जा मंत्री ने कहा था नाक के नीचे से होती है चोरी

India News (इंडिया न्यूज),Electricity theft in UP: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बृहस्पतिवार को निजीकरण के विरोध में पूरे देश में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। शाम को शहीदों के सपनों का भारत बनाओ – बिजली का निजीकरण हटाओ’ नारे के साथ सभाएं हुईं। यूपी की राजधानी लखनऊ में हुई सभा में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Electricity theft in UP: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बृहस्पतिवार को निजीकरण के विरोध में पूरे देश में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। शाम को शहीदों के सपनों का भारत बनाओ – बिजली का निजीकरण हटाओ’ नारे के साथ सभाएं हुईं। यूपी की राजधानी लखनऊ में हुई सभा में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा पर जमकर निशाना साधा। विधानसभा में उनके द्वारा कार्मिकों पर बिजली चोरी कराने संबंधी बयान देने की निंदा हुई । कार्मिकों ने बताया कि यदि ऊर्जा मंत्री खुद विफलता मान लिए हैं तो पद छोड़ें। निगमों के कार्मिकों पर आरोप लगाकर वह खुद को स्वच्छ साबित नहीं कर सकते हैं।

बाध्य होंगे

UP और चंडीगढ़ में बिजली के निजीकरण को लेकर बृहस्पतिवार को पूरे देश में बिजली कर्मियों ने विरोध जताया। लखनऊ के फील्ड हास्टल में हुई बैठक में निगमों के निजीकरण के विरोध में आक्रोश जताया गया। चेतावनी दी कि बिजली के निजीकरण की कोई भी एकतरफा कार्यवाही की गई तो उसी समय बिना और कोई नोटिस दिए देश भर के बिजली कर्मचारी आंदोलन शुरू करने हेतु बाध्य होंगे।

मस्जिद में हिंदू दुकानदार ने किया ऐसा काम, वीडियो वायरल होते ही मचा हंगामा, फिर हनुमान मंदिर में…

अच्छे परिणाम सामने आए हैं

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग में कमियां हैं। धरातल पर बिलकुल स्थिति अच्छी नहीं है। तमाम प्रयासों के बावजूद बिजली कर्मचारियों के नाक के नीचे और उनकी जानकारी में चोरियां हो रही हैं। प्रदेश को अगर 24 घंटे बिजली देनी है, विकास के पथ पर चलना है तो व्यवस्था का निजीकरण बहुत अधिक जरूरी है। नोएडा और आगरा में इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं।

इस टाइम में जो खा ली लहसुन की एक भी कली, शुगर से लेकर थाइरोइड तक को मात्र 15 दिनों में कर देगा बैलेंस

Tags:

UP
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue