इंडिया न्यूज़, फर्रुखाबाद।
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के एक चर्चित गांव में नाबालिक युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किए जाने का मामला बताया जा रहा है । आरोप है कि वहां पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ही नेत्रपाल विपिन अनिकेत सुवालाल अमन ने युवती को घेरकर अपने कब्जे में ले लिया और घसीटते हुए पड़ोस में ही मक्का के खेत में ले गए ।
ये भी पढ़ें : प्रो. निर्मला एस मौर्य ने कहा देश की धरोहर को बचाने में योगदान जरूरी
ये भी पढ़ें : महिलाओं के शसक्तीकरण के लिए किया गया कार्यक्रम का आयोजन
पीड़िता की मां के अनुसार खेत में उसकी बेटी को इन दरिंदों ने निर्वस्त्र कर दिया तथा उसे वहीं जमीन पर लिटा लिया । नेत्रपाल बिपिन सुवालाल अमन ने उसकी बेटी के हाथ पैर पकड़ कर उसे विवश कर दिया। और उसी समय अनिकेत ने उसके साथ दुष्कर्म किया । झटपटाती हुई उसकी बेटी मौका पाते ही बचाने की गुहार लगाते हुए चीखने लगी । उसकी चीख-पुकार सुनकर युवती का भाई मौके पर पहुंच गया। उसने वहां जाकर इन दरिंदों का विरोध करते हुए अपनी बहन को इनके चंगुल से मुक्त कराने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें : एनसीसी कैडेट्स के छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
तो आरोपियों ने युवती के भाई को भी जमकर मारा पीटा। उसी समय गांव के कुछ लोगों के वहां पहुंचने की आहट पाते ही दरिंदे मौके से भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
ये भी पढ़ें : स्कूलों में श्रद्धाभाव से मनाया गया गुरू तेगबहादुर बहादुर का प्रकाश पर्व
ये भी पढ़ें : हर वर्ग और दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ : हरेंद्र सिंह
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube