India News UP(इंडिया न्यूज़),Up by election : यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उपचुनाव को लेकर यहां दाखिल याचिका को वापस लेने की अनुमति दे दी है। इससे मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है।
बता दें कि पूर्व भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ ने याचिका दाखिल की थी। इसमें उन्होंने 2022 में मिल्कीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद के निर्वाचन को चुनौती दी थी। उनका कहना था कि अवधेश प्रसाद के नामांकन पत्र में विसंगतियां हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी याचिका वापस लेने की अर्जी दाखिल की थी। मामले में सोमवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने याचिका वापस लेने की मंजूरी दे दी है। इससे मिल्कीपुर उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है।
बता दें, अखिलेश यादव मिल्कीपुर में उपचुनाव कराने को लेकर सरकार पर हमला बोलते रहते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि सर्वे में मिल्कीपुर में बीजेपी हार रही है। इसलिए चुनाव टाल दिया गया। अब हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है। इससे उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है। अब एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने वाली है। अब बस इंतजार इस बात का रह गया है कि इस सीट पर चुनाव कब होगा?