होम / उत्तर प्रदेश / The whole area was stirred by the murder : ई रिक्शा चालक को भाई ने ही उतारा था मौत के घाट

The whole area was stirred by the murder : ई रिक्शा चालक को भाई ने ही उतारा था मौत के घाट

BY: Rahul Dev Sharma • LAST UPDATED : April 5, 2022, 8:18 pm IST
ADVERTISEMENT
The whole area was stirred by the murder : ई रिक्शा चालक को भाई ने ही उतारा था मौत के घाट

इंडिया न्यूज़, जौनपुर।

The whole area was stirred by the murder ई रिक्शा चालक हत्याकाण्ड का पुलिस ने राजफास कर दिया। पुलिस की पड़ताल में इसकी हत्या किसी और ने नही बल्की उसके भाई ने ही पैसे के लेन देन के विवाद किया था। जफराबाद पुलिस (Jafrabad police) ने आरोपी भाई को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

( The whole area was stirred by the murder : Brother had put the e rickshaw driver to death )

जफराबाद थाना क्षेत्र के किर्तापुर गांव के निवासी व ई रिक्शा चालक गणेश की शनिवार की रात करीब नौ बजे गांव की सरहद पर ही अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से वार करके मौत की नींद सुला दिया था। इस हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था।

Read More : Huge Resentment Among Employees : एसडीएम की पिटाई से हुई कर्मचारी की मौत पर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

( The whole area was stirred by the murder : Brother had put the e rickshaw driver to death )

अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की । शव के पास से कुल्हाड़ी और युवक का मोबाइल फोन बरामद किया था। इस मामले में फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड टीम की मदद भी ली गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस ने जब इस मामले में तहकीकात शुरू की तो पता चला कि गणेश का अपने भाई से पैसों के लेन-देन को लेकर कई बार विवाद हो गया था।

Read More : cleared the way in the village : जौनपुर में फिर चला बाबा का बुलडोजर बम

( The whole area was stirred by the murder : Brother had put the e rickshaw driver to death )

मृतक गणेश ने लगभग 73 हज़ार रुपये अपने भाई राजू से उधार लिए थे पुलिस ने मृतक के भाई से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या का घटनाक्रम बता दिया। पूछताछ में भाई राजू ने बताया कि गणेश ने 73 हज़ार रुपये उधार लिए थे। इस बात को लेकर काफी दिनों से दोनों में अनबन चल रही थी। इसी बात से क्षुब्ध होकर राजू बाजार से कुल्हाड़ी खरीदी।

राजू देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर अपने भाई का इंतजार करने लगा। गणेश देवा पहुंचा तो भाई ने उसे हाथ देकर रुकने का इशारा किया। रुकने के बाद उधार के पैसों को लेकर बात हुई तो फिर दोनों में विवाद हो गया। गणेश ने धक्का देकर भाई राजू को गिरा दिया। आवेश में आकर राजू ने कुल्हाड़ी से पीठ पर वार कर दिया।

( The whole area was stirred by the murder : Brother had put the e rickshaw driver to death )

कुल्हाड़ी उल्टी तरफ लगने के कारण दो हिस्सों में टूट गयी। इसके बाद राजू द्वारा गणेश पर बांस के डंडे से चार बार सिर पर प्रहार किया गया। लगातार पीटने के कारण मौके पर गणेश ने दम तोड़ दिया। इसके बाद बेंत को भट्ठे की झाड़ियों में फेंक कर राजू घर की तरफ भाग गया। आरोपी की निशानदेही पर कत्ल में प्रयोग किए गए सामान को भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More : Government’s eye on black exploits : शामली में चला अवैध कब्जे पर बुलडोजर

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube

 

Tags:

deathMurderक्राइम

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT