Hindi News / Uttar Pradesh / The Wife Went To The Bathroom The Husband Put Such A Setting On The Mobile On Finding Out

बाथरूम गई पत्नी, पति ने मोबाइल पर लगा दी ऐसी सेटिंग, पता चलने पर…

India News (इंडिया न्यूज),Uttar pradesh : UP  के कानपुर में शक के चलते एक पति ने ऐसी हरकत कर दी, जिसका पता लगने के बाद पत्नी ने उसे खूब पीटा. डर के मारे पति थाने पहुंचा।  वहां जाकर उसने पुलिस से कहा- मुझे मेरी बीवी से बचाओ।  पुलिस ने उसकी पत्नी को थाने बुलाया। पत्नी ने पति […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज),Uttar pradesh : UP  के कानपुर में शक के चलते एक पति ने ऐसी हरकत कर दी, जिसका पता लगने के बाद पत्नी ने उसे खूब पीटा. डर के मारे पति थाने पहुंचा।  वहां जाकर उसने पुलिस से कहा- मुझे मेरी बीवी से बचाओ।  पुलिस ने उसकी पत्नी को थाने बुलाया। पत्नी ने पति की हरकत बताई तो पुलिस भी दंग रह गई।  1  घंटे तक थाने में बहसबाजी चलती रही। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों में समझौता करवाया।

समझा-बुझाकर घर भेज दिया

 आपको बता दें कि कानपुर के बिठूर इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टाल कर दी थी।  जब पत्नी को इस बारे में पता चला तो उसने गुस्से में आकर बेलन से पति की जबरदस्त कुटाई कर डाली। इसके बाद पति थाने पहुंचा तो पत्नी ने वहां भी उसको ट्रेलर देना शुरू कर दिया।

रिकॉर्डिंग सुनने को मिल जाएगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंधाना में फैक्ट्री में काम करने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता है। उसे शक था कि जब वह फैक्ट्री चला जाता है तो उसकी पत्नी मोबाइल पर किसी से बात करती है।  शायद उसका किसी से अफेयर है। इसी को लेकर उसने अपने दोस्त से मोबाइल में रिकॉर्डिंग का सिस्टम समझा, फिर जब 1  रोज पत्नी बाथरूम गई तो चुपचाप पत्नी के मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टाल कर दिया।  इसके बाद उसने यह सोचकर मोबाइल चुपचाप पत्नी के पास रख दिया कि पत्नी जिससे भी बात करेगी, उसकी रिकॉर्डिंग सुनने को मिल जाएगी।

Tags:

Uttar Pradesh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue