Hindi News / Uttar Pradesh / There Is No System Like Ramrajya In This Government This Mla Of Op Rajbhar Burst Out In Anger

'योगी राज में रामराज जैसी कोई व्यवस्था नहीं', ओपी राजभर के MLA के इस बयान से UP की राजनीति में आ गया भूचाल

UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी में कहीं न कहीं अंदरूनी कलह जारी है। कही न कही योगी सरकार के विधायकों के दिल में सरकार को लेकर काफी फुट पड़ी हुई है।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी में कहीं न कहीं अंदरूनी कलह जारी है। कही न कही योगी सरकार के विधायकों के दिल में सरकार को लेकर काफी फुट पड़ी हुई है। जिसकी वजह से ही यूपी सरकार के दो विधायकों ने खुलकर सत्ता परिवर्तन की बात कह दी है। जिसके चलते बस्ती जनपद के एक विधायक ने समय CM योगी पर जमकर कटाक्ष किया और कई बड़े आरोप भी लगाए। इस दौरान कहा कि इस सरकार में रामराज जैसी कोई व्यवस्था नहीं है।

  • CM योगी पर लगाए आरोप
  • गरीबों के लिए उठाई आवाज

थायराइड हो जाएगा छू-मंतर! बस 21 दिन तक इस चमत्कारी पेड़ की 21 पत्तियां खाइए और देखें गजब का असर!

CM Yogi के सबसे बड़े दुश्मन ने कर दी चौंकाने वाली भविष्यवाणी, सुन PM Modi को भी लगा झटका!

up MLA dudhram

CM योगी पर लगाए आरोप

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बस्ती जनपद के महादेवा सुरक्षित सीट से सुहेलदेव समाज पार्टी के विधायक दुधराम से पहले वो समाजवादी पार्टी से विधायक थे, लेकिन इस बार उन्हें टिकट नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने सुभाषपा से चुनाव लड़ा और जीतकर विधानसभा में गद्दी हासिल की। वहीं उन लोगों को ऐसा लगने लगा है कि सरकार ने उनके साथ गद्दारी की है। बीजेपी की सहयोगी पार्टी सुभाषपा से विधायक दुधराम ने योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार में रामराज की बात करना बेमानी है। बेरोजगारी और शिक्षा की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि बेरोजगार युवा अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं और मजबूरी में चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

UP Weather News Today: क्या यूपी वालो को तपती गर्मी से मिलेगी राहत? लगातार बढ़ता जा रहा पारा, जानिए कब मिलेगी राहत

गरीबों के लिए उठाई आवाज

इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान विधायक दुधराम ने ये भी कहा कि रामराज क्या ऐसा होता है जिसमें गरीब आदमी बिना खाए मर रहे हैं? उनका विधानसभा क्षेत्र काफी गरीब और दुखी है। वहीँ उन्होंने ये भी कहा कि, सरकार न तो शिक्षा पर ध्यान दे रही है और न ही विकास पर। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हम झूठ नहीं बोलते हैं, जो हम अपने विधानसभा क्षेत्र में देख रहे हैं वही बोल रहे हैं। अगर सरकार अच्छा काम नहीं कर रही है तो मैं वही कहूंगा। जनता का दुख और तकलीफ उनसे देखा नहीं जा रहा है, इसलिए सरकार को सुधार करना चाहिए।

Haryana Traffic: गुरुग्राम वाले हो जाएं सावधान, ट्रैफिक पुलिस तोड़ने वाली है कमर, खंगाले जा रहे रिकॉर्ड

Tags:

Big Breaking Up newsUP News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue