Hindi News / Uttar Pradesh / There Was A Huge Uproar Due To The Purchase Of A Muslim Doctors House In Front Of The Temple The People Of The Colony Came Out In Protest This Demand Was Made From The Administration

मंदिर के सामने मुस्लिम डॉक्टर के मकान खरीदने से मचा जबर्दस्त बवाल, विरोध में उतरे कॉलोनी के लोग ; प्रशासन से की ये मांग

India News (इंडिया न्यूज),Moradabad Protest: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा हिंदू बहुल कॉलोनी में मकान खरीदने पर विवाद शुरू हो गया है। कॉलोनी के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि उनकी कॉलोनी में 450 परिवार रहते हैं और ये सभी एक ही समुदाय […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Moradabad Protest: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा हिंदू बहुल कॉलोनी में मकान खरीदने पर विवाद शुरू हो गया है। कॉलोनी के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि उनकी कॉलोनी में 450 परिवार रहते हैं और ये सभी एक ही समुदाय के हैं। जब कॉलोनी बसाई गई थी, तब तय हुआ था कि यहां दूसरे समुदाय के व्यक्ति की रजिस्ट्री नहीं होगी, लेकिन कॉलोनी के ही एक व्यक्ति ने अपना मकान मुस्लिम व्यक्ति को बेच दिया। इससे तनाव का माहौल बन गया है।

मामला मुरादाबाद की पॉश कॉलोनी टीडीआई सिटी का है। यहां डॉ. अशोक बजाज नाम के शख्स ने अपना मकान इकरा चौधरी को बेचा था। इस मकान के सामने एक मंदिर भी है। इसे लेकर कॉलोनी के लोग नाराज हैं। मोहल्ले के लोग अपनी शिकायत लेकर जिलाधिकारी और विधायक के पास पहुंचे। उनका कहना है कि वे कॉलोनी में किसी दूसरे समुदाय के व्यक्ति को नहीं आने देंगे।

अयोध्या में ईद की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, किए गए बेहद कड़े प्रबंध, जाने क्या है अलग-अलग स्थान पर नमाज का समय

Maharastra CM की शपथ ग्रहण के मंच पर अमित शाह ने इस बड़े नेता को किया इग्नोर, हाथ तक नहीं मिलाया, क्या है बेइज्जती की वजह?

पड़ोसी ने जताई थी मकान खरीदने की इच्छा

गुस्साए लोगों का कहना है कि इस कॉलोनी में 400 से 450 परिवारों में 1700-1800 लोग रहते हैं। सभी हिंदू समुदाय से हैं। इस कॉलोनी में अशोक बजाज रहते थे। उन्होंने अपना मकान इकरा चौधरी को बेचा था जबकि उनके पड़ोसी ने भी इस मकान को खरीदने की पेशकश की थी। उन्होंने पड़ोसी को भरोसा भी दिलाया था कि वह मकान उन्हें ही बेचेंगे लेकिन बाद में उन्होंने मकान की रजिस्ट्री इकरा चौधरी के नाम कर दी और चले गए। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि हमने प्रशासन से मांग की है कि रजिस्ट्री वापस ली जाए और मकान हिंदू समुदाय के व्यक्ति को वापस किया जाए। कॉलोनी के लोग चंदा इकट्ठा करके रजिस्ट्री का पैसा वापस करने को तैयार हैं। इसको लेकर मोहल्ले के लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया।

प्रदर्शनकारियों ने क्या कहा

प्रदर्शनकारियों में शामिल एक महिला ने कहा, “यह हिंदू सोसाइटी है, जहां 400 से ज़्यादा हिंदू परिवार रहते हैं। हम नहीं चाहते कि दूसरे समुदाय का कोई व्यक्ति यहां आकर बसे। उन्होंने आगे कहा कि जो घर बेचा गया है, वह मंदिर के पास है और समाज चाहता है कि उस घर का पंजीकरण रद्द किया जाए। इस प्रदर्शन में टीडीआई सिटी सोसायटी के अध्यक्ष अमित वर्मा, कल्पना सिंह, संगीता सिंह और अन्य लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे किसी खास समुदाय से नफ़रत नहीं करते। हालांकि, उन्होंने कहा, “हमें डर है कि इस समाज की जनसांख्यिकी संरचना गड़बड़ा जाएगी और अगर दूसरे समुदाय के लोग यहां रहने लगे तो अवांछित बदलाव हो सकते हैं, जिसके कारण हिंदू यहां से दूसरी जगहों पर जाने लगेंगे।”

जिलाधिकारी ने कहा- बातचीत चल रही है

इस बीच, मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि कॉलोनी के लोगों ने शिकायत की है कि एक व्यक्ति ने मकान दूसरे समुदाय के व्यक्ति को बेच दिया है। इस पर लोगों ने आपत्ति जताई है। सभी पक्षों से बातचीत की जा रही है। सभी की सहमति से समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से माहौल खराब न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

Maharashtra Deputy CM: आजाद मैदान में गूंजी शिंदे की आवाज, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया छोटा पद

Tags:

Moradabadmoradabad muslim buy hindu house disputemoradabad Newsmoradabad news hindiup news in hindiमुरादाबादमुरादाबाद न्यूजमुरादाबाद समाचार
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue