Hindi News / Uttar Pradesh / There Was A Ruckus Over Congratulations Two Groups Exchanged Punches A Case Was Filed

बधाई को लेकर मचा बवाल…दो गुटों में चले जमकर लाते घूंसे, दर्ज हुआ केस

India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के बरेली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां कुछ किन्नरों की बधाई के चलते एक दंपति के द्वारा पिटाई करने की बात कही जा रही है. दरअसल प्रदेश के बरेली में एक महिला के द्वारा नकली किन्नर बनकर बधाई मांगने की सामने बात आ रही है. दरअसल […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के बरेली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां कुछ किन्नरों की बधाई के चलते एक दंपति के द्वारा पिटाई करने की बात कही जा रही है.

दरअसल प्रदेश के बरेली में एक महिला के द्वारा नकली किन्नर बनकर बधाई मांगने की सामने बात आ रही है. दरअसल एक महिला किन्नर बनकर जिले की जज कालोनी के एक घर से बधाई ले आई . जिसके बाद कुछ किन्नरों को इसका पता चला तो उन्होंने आरोपी महिला के घर जाकर हंगामा कर दिया. जिसके बाद महिला ने अपने पति के साथ मिलकर किन्नरों की खूब पिटाई की. गुस्साए किन्नरों ने अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए मोहल्ले के अंदर अपने कपड़े उतार डाले .

बधाई को लेकर मचा बवाल…दो गुटों में चले जमकर लाते घूंसे, दर्ज हुआ केस

UP NEWS

जिसके चलते वहां चल रहे लोगों ने अपनी शर्म से आंखे झुका ली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन पीड़ित किन्नर फिर भी काफी देर तक विरोध करते रहे. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने किन्नरों को समझा लिया. और पीड़ितों के द्वारा की गई शिकायत के अनुसार आरोपी महिला और उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है और पुलिस पूरे वाक्या को लेकर छानबीन में जुट गई है

कांग्रेस को किसने दिया नया जीवन? CWC की मीटिंग में हुआ चौंकाने वाला फैसला, इन 2 प्रस्तावों को किया गया पास

इस तरह का खाना खाते है नागा साधु…इंसानी दुनिया से अलग ही नहीं, इतना है अजीब कि देखकर आंखों को नहीं होगा यकीन

 

Tags:

UP News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT