Hindi News / Uttar Pradesh / This Woman Mla Of Akhilesh Was Very Happy With The Arrangements Of Maha Kumbh Praised Cm Yogi A Lot

महाकुंभ की व्यवस्था पर गदगद अखिलेश की ये महिला विधायक, CM योगी की जमकर सराहना की

India News(इंडिया न्यूज)Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित हो रहे भव्य, दिव्य और नए महाकुंभ को लेकर लोग मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस बार दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। अब तक करोड़ों श्रद्धालु यहां पवित्र स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज)Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित हो रहे भव्य, दिव्य और नए महाकुंभ को लेकर लोग मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस बार दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। अब तक करोड़ों श्रद्धालु यहां पवित्र स्नान कर चुके हैं।

महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी की नेता पूजा पाल का बड़ा बयान आया है। समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक पूजा पाल ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि महाराज जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) की सोच बहुत सुंदर है, उनके नेतृत्व में आज हमारा उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

‘सड़क पर नमाज पढ़ी तो एक्शन’, जयंत चौधरी ने पुलिस-CM योगी को घेरा, पूछ डाले तीखे सवाल!

Trump के हाथ आ गया तबाही का बटन? जानें कहां छुपा रहता है ‘शैतान का गोबर’, सामने आया सीक्रेट बक्से का सच

सीएम योगी की तारीफ

योगी सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते हुए समाजवादी पार्टी की नेता पूजा पाल ने कहा, “जब से उत्तर प्रदेश की बागडोर उनके (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) हाथों में आई है, हर तरफ विकास हो रहा है। उन्होंने कहा, “हम सभी राज्य सरकार के विकास कार्यों को जमीनी स्तर पर भी देख रहे हैं।”

चायल असेम्ब्ली से सपा एमएलए पूजा पाल ने कहा, “महाराज जी (सीएम योगी आदित्यनाथ) ने कुंभ के कारण पूरे प्रयागराज का विकास किया है।” उन्होंने आगे कहा, “आज हम गुंडा मुक्त कुंभ मना रहे हैं, इसके लिए हमारे महाराज जी का योगदान अभूतपूर्व है।” सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर पूजा पाल के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई है।

पूजा पाल कौन हैं?

पूजा पाल वर्तमान में कौशांबी चायल विधानसभा सीट से सपा विधायक हैं। वह तब चर्चा में आईं जब उनके पति और बसपा विधायक राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राजू पाल की हत्या के बाद हत्या के आरोपी मोहम्मद अशरफ ने सीट जीत ली।

राजस्थान में मौसम लेगा करवट, इन जिलों में बारिश और घने कोहरे का अलर्ट जारी

Tags:

Maha kumbh 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue