संबंधित खबरें
यूपी में घने कोहरे और तेज बारिश के बीच IMD की नई भविष्यवाणी, इस दिन से बदल सकता है मौसम
मेरठ में पति-पत्नी सहित 5 लोगों की हत्या, बेड के बक्से में मिले बच्चों के शव; मचा हड़कंप
‘वक्फ संपत्तियों को सुरक्षा देना…,’ CM योगी के बयान पर मौलाना मदनी ने किया पलटवार
'घर में जुतियाए जाते हैं…',कुमार विश्वास के तंज पर बाबा रामदेव ने लंका लगा दी
सोने-चांदी के तारों से बनी पीतांबरी धारण करेंगे रामलला, सीएम योगी करेंगे भव्य अभिषेक
तकनीक बनी हथियार, संदिग्ध गतिविधियों पर रख रहे 2,750 एआई सीसीटीवी
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई और उसके बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है। अब यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
धमकी मिलने की जानकारी अलीगढ़ के दोदपुर के सिविल लाइंस थाने को दी गई। थाने को यह जानकारी यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर के कार्यालय की ओर से दी गई है। जानकारी देते हुए कहा गया, ‘आपको सूचित किया जाता है कि 9 जनवरी को करीब 1.18 बजे प्रॉक्टर के ईमेल पर tiwarisrijanyt@protonmail.com से एक गुमनाम ईमेल आया है और इसे एयू के अन्य वरिष्ठ विभागों के प्रमुखों को भी भेजा गया है और इसका यूपीआई नंबर 6387866385 (प्रतिलिपि संलग्न) है।’
पत्र में लिखा है, ‘अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त ईमेल का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें।’ गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल से बम धमकियों के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। उस समय दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद पिछले साल अक्टूबर और नवंबर के महीने में भी कई अलग-अलग फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि जांच के दौरान कुछ नहीं मिला।
इसके बाद अलग-अलग शहरों के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। लेकिन जांच के दौरान पुलिस और प्रशासन को वहां भी कुछ नहीं मिला। अब इस साल पहली बार अलीगढ़ यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद इसकी जांच चल रही है। खबर लिखे जाने तक जांच में कुछ नहीं मिला है, हालांकि जांच जारी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.