Train Accident
इंडिया न्यूज़ मथुरा
वैसे तो अक्सर आपने लोगों को मोबाइल पर गेम खेलते हुए देखा होगा। लेकिन कुछ लोग मोबाइल में इतना खो जाते हैं कि उन्हें आस-पास मंडरा रहे खतरे का भी आभास नहीं होता और नादानी में अपने जान गंवा बैठते हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा आज सुबह करीब सात बजे मथुरा में हुआ। जहां दो दोस्त रेल की पटरियों पर टहलते हुए जा रहे थे। जिनमें से एक पबजी में मशगूल था और दूसरे युवक ने कानों में हेडफोन लगा रखे थे। उसी ट्रैक पर ट्रेन आ रही थी जो हॉर्न बजाते हुए बेखबर युवकों को पटरी से हट जाने का संकेत दे रही थी। लेकिन दोनों दोस्त कपिल और गौरव मोबाइल में इतने व्यस्त थे कि उन्हें कोई आवाज ही सुनाई नहीं दी। और वह रेल हादसे का शिकार हो गए।
जानकारी के अनुसार युवकों की शिनाख्त यमुनापार के 16 वर्षीय गौरव और कालिंदी कुंज के 18 वर्षीय कपिल के रूप में हुई है। यह दोनों युवक लक्ष्मी नगर स्थित सीएनजी पंप के पीछे से जा रही मथुरा-कासगंज रेलवे लाइन पर टहलने गए थे। जब यह हादसा हुआ उस समय वहां इनके अलावा कोई न था। कुछ देर के बाद जब लोग घूमने के लिए इधर से गुजरे तो युवकों की लाश देखकर हैरान रह गए और पुलिस को घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। यमुनापार थानाध्यक्ष शशि प्रकाश शर्मा के अनुसार दोनों युवकों के कानों में हेडफोन लगे हुए थे। वहीं एक युवक के मोबाइल में पबजी चल रही थी। पुलिस का मानना है कि हेडफोन लगे होने के कारण युवकों को ट्रेन आने का पता नहीं चला होगा और वह हादसे का शिकार हो गए।
दोनों युवकों के मरने की खबर जैसे ही पुलिस ने मृतकों के परिजनों को दी, दोनों परिवारों में चीख पुकार मच गई। युवकों की मौत की खबर पूरी कॉलोनी में आग की तरह फैल गई और लोग शोकाकुल परिवार को ढांढस बांधने के लिए पहुंचने लगे। लेकिन परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार उस घड़ी को कोस रहे हैं जब वह घर से बाहर निकले थे। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अगर हेडफोन न लगे होते तो शायद यह हादसा नहीं होता।
Also Read : Priyanka Gandhi ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, लखीमपुर हिंसा के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय
India News (इंडिया न्यूज), Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने…
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…