Hindi News / Uttar Pradesh / Train Delay In Up Fog Has Slowed Down The Speed In Up All These Trains Are Running Late Passengers Are In A Bad Condition

यूपी में कोहरे ने थामी रफ्तार! देरी से चल रही ये सभी ट्रेनें; यात्रियों का हाल बेहाल

India News (इंडिया न्यूज़),Train delay in UP: घने कोहरे के चलते रेल यातायात पूरी तरह से पटरी से उतर गया है। कई ट्रेनें 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री ठंड में ठिठुरते हुए रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करने […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Train delay in UP: घने कोहरे के चलते रेल यातायात पूरी तरह से पटरी से उतर गया है। कई ट्रेनें 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री ठंड में ठिठुरते हुए रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर हैं। घने कोहरे के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात भी ठप हो गया है। गतिमान भी सवा घंटे की देरी से पहुंची। खजुराहो वंदेभारत साढ़े छह घंटे जबकि सचखंड एक्सप्रेस साढ़े दस घंटे की देरी से आगरा पहुंची।

तुम सब अपराधी हो, हम हिंदुओं को मारेंगे…किसने दी कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी

‘कौन मुसलमान है जो गुजिया नहीं खाता…’, CM योगी के ‘सिंघम’ से फिर भिड़ गए संजय सिंह, दे डाली ये चेतावनी!

Train delay in UP

33 से अधिक ट्रेनें देरी से आगरा पहुंची

शनिवार को दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस 4.50 घंटे, पातालकोट एक्सप्रेस 2.15 घंटे, झेलम 3 घंटे, गोंडवाना 2 घंटे, गोवा एक्सप्रेस 1 घंटे, अंडमान एक्सप्रेस और तेलंगाना 2-2 घंटे, श्रीधाम एक्सप्रेस 3 घंटे, महाकौशल 7 घंटे और उत्कल साढ़े नौ घंटे की देरी से आगरा पहुंची। जीटी एक्सप्रेस व मुंबई राजधानी एक्सप्रेस 3.50 घंटे, स्वर्ण जयंती 3.15 घंटे, वंदे भारत 4.15 घंटे, शताब्दी 4 घंटे, पटना कोटा, छत्तीसगढ़, जन शताब्दी, शान-ए-भोपाल, नई दिल्ली इंटरसिटी समेत 33 से अधिक ट्रेनें देरी से चलने से रेल यातायात बाधित हो गया है।

ट्रेनें लेट होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ी

लगातार ट्रेनें लेट होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। शनिवार को अजमेर आगरा इंटरसिटी 2.30 घंटे की देरी से आगरा पहुंची। ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों में मारामारी मची रही। कई यात्री खिड़की से चढ़ गए। आरपीएफ व रेलकर्मी मूकदर्शक बने रहे। कोहरे में ट्रेनों के संचालन के लिए लोको पायलटों को फॉग सेफ डिवाइस दी जा रही है। कई जगह ट्रेनों को शील्ड से लैस किया गया है। इसके बाद भी संचालन में कोई सुधार नहीं हो सका है।

Tags:

Train delay in UP
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue