होम / रैंगिग से परेशान हुई 9वीं की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, जानें पूरी खबर

रैंगिग से परेशान हुई 9वीं की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, जानें पूरी खबर

Ritesh Mishra • LAST UPDATED : September 29, 2024, 2:08 pm IST
रैंगिग से परेशान हुई 9वीं की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, जानें पूरी खबर

Jhansi News

India News UP(इंडिया न्यूज),Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद के नवोदय विद्यालय में हुई एक दुखद घटना ने सभी को हैरान कर दिया। एरच थानान्तर्गत भदरवारा खुर्द गांव के जयहिंद की 14 साल की बेटी अनुष्का पटेल, जो नवोदय विद्यालय बरुआसागर की कक्षा 9 की छात्रा थी, ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अनुष्का पढ़ाई में काफी होशियार थी और विद्यालय के हॉस्टल में रहकर शिक्षा प्राप्त कर रही थी।

सीनियर छात्राएं करती थी परेशान

परिवार का आरोप है कि दो सीनियर छात्राएं, खुशबू और प्रियंका, उसे लगातार परेशान कर रही थीं। इस परेशानी को लेकर अनुष्का ने अपने परिवार से भी फोन पर शिकायत की थी, लेकिन परिवार यह अंदाज़ा नहीं लगा पाया कि यह समस्या इतनी गंभीर हो जाएगी। घटना के दिन, जब सभी छात्राएं मेस में खाना खाने गई हुई थीं, तब अनुष्का ने हॉस्टल की सीढ़ियों की रेलिंग से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जब अन्य छात्राएं वापस लौटीं, तो उन्होंने अनुष्का को फांसी पर लटका हुआ पाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Uttarakhand News: पत्नी से हुआ झगड़ा, गुस्साए पति ने उठा लिया खौफनाक कदम

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

पिता ने बताया कि अनुष्का ने घटना वाले दिन तीन बार घर फोन किया था और अपनी परेशानी साझा की थी। उन्होंने सोचा नहीं था कि उनकी बेटी इतना बड़ा कदम उठाएगी। इस घटना से पूरा परिवार शोक में है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि अनुष्का को सीनियर छात्राओं द्वारा परेशान किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार का कहना है कि छात्रा की आत्महत्या के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

Bus Accident: प्रयागराज से नागपुर जा रही बस MP के मैहर में खड़े डंपर में घुसी, 9 की मौत

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT