Hindi News / Uttar Pradesh / Union Budget 2025 Traders In Aligarh Kanpur And This District Are Delighted With The Budget Thanked The Government

अलीगढ़, कानपुर सहित इन जिलों में Budget से खिले व्यापारियों के चेहरे; सरकार का किया धन्यवाद

India News (इंडिया न्यूज़),Union Budget 2025: आज वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने यूनियन बजट पेश किया। इसमे यूपी के किसानों सहित युवाओं को बड़ी राहत मिली है। ऐसे में बजट पेश होने के बाद इंडिया न्यूज़ के सहयोगियों ने यूपी के कुछ जिलों में जाकर यहां की जनता से बात की। बजट को लेकर उनका […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Union Budget 2025: आज वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने यूनियन बजट पेश किया। इसमे यूपी के किसानों सहित युवाओं को बड़ी राहत मिली है। ऐसे में बजट पेश होने के बाद इंडिया न्यूज़ के सहयोगियों ने यूपी के कुछ जिलों में जाकर यहां की जनता से बात की। बजट को लेकर उनका क्या कहना रहा उन्हे बजट ये क्या उम्मीदें थी। ये सब बाते जनता से पूछी गई। जिसमे इंडिया न्यूज़ के सहयोगियों ने अलीगढ़ और कानूपर दोनों प्रदेश की जनता  से बजट के बारे में पूछा। चलिए जानते हैं यहां की जनता ने बजट को लेकर क्या कहा?

व्यापारियों ने सरकार को किया धन्यवाद

मोदी सरकार का 3.0 बजट पेश हुआ है कानपुर औद्योगिक, व्यापारिक शहर है आबादी का एक बड़ा वर्ग व्यापार करता है कुछ व्यापारी जहां पेश किए गए बजट की खुश नजर आए तो वहीं मंडी शुल्क , में खत्म करने की और व्यापारी वर्ग को छूट में बढ़ोतरी की मांग करते नजर आए।  व्यापारियों ने सरकार को धन्यवाद दिया है साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि ऑनलाइन की व्यवस्था जब से आ गई है तब से व्यापार आटे से ज्यादा खत्म हो चुका है सरकार इसका भी ध्यान दें साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो टैक्स में छूट मिली है उसके लिए भी सरकार को धन्यवाद किया!

12 लाख तक की आए टैक्स फ्री करने पर जताई खुशी

आज केंद्रीय बजट पेश किया गया है। बजट पर आम लोगों और व्यापारियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। धर्मनगरी हरिद्वार के व्यापारी भी केंद्रीय बजट में 12 लाख तक की आए टैक्स फ्री करने पर सरकार की सराहना कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि इस बार का बजट अभूतपूर्व बजट है। टैक्स का दायरा बढ़ाए जाने से मध्यम वर्ग को सीधा फायदा होगा। वहीं व्यापारियों ने रोजगार के अवसर बढ़ाने और रोजमर्रा में इस्तेमाल करने वाली चीजे पर महंगाई घटाने की मांग भी सरकार से की।

किसानों के लिए नई योजनाएं?  

आज देश का बजट पेश हुआ। जिसमें हर वर्ग को बजट से कुछ न कुछ उम्मीदें जरूर थी। किसानों के लिए भी सरकार ने कई योजनाएं दी हैं जिसमें धन-धान्य योजना के तहत केसीसी की लिमिट 3 लाख से बढ़कर 5 लाख कर दी है। तो वहीं यूरिया की फैक्ट्री को भी बढ़ावा दिया गया है। ताकि किसानों को खाद की किल्लत न हो। हालांकि किसानों को किसान सम्मान निधि को लेकर भी बहुत उम्मीद थी। लेकिन किसानों को निराशा हाथ लगी। ऐसे में किसानों के लिए यह बजट कितना फायदेमंद साबित हुआ यह जानने के लिए इंडिया न्यूज़ संवाददाता जय शुक्ला ने राजधानी लखनऊ के किसानों से खास बातचीत की।

अलीगढ़  की जनता भी  बजट से खुश

वित्त मंत्री ने आज बजट पेश किया है, इस बजट को लेकर अलीगढ़ के व्यापारियों में खुशी देखने को मिल रही है, व्यापारियों का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार हर बार बजट में व्यापारियों का ख्याल रखती है, इस बार भी स्टार्टअप के लिए 10 करोड रुपए से लिमिट बढ़कर 20 करोड रुपए कर दी गई है, कंडिशनों में भी छूट दी गई है।  महिला, किसान से लेकर टैक्सपेयर्स को मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने इनकम टैक्स को लेकर बजट में बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, अब 12 लाख तक की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसका मतलब है कि 1 लाख कमाने वाला आदमी कोई टैक्स नहीं देगा।

Tags:

Union Budget 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue