Hindi News /
Uttar Pradesh /
Union Budget 2025 Up Got A Big Package Of Rs 4 Lakh Crore In Budget 2025 Where Was The Biggest Increase
Budget 2025 में यूपी को मिला 4 लाख करोड़ का बड़ा पैकेज, कहां हुई सबसे बड़ी बढ़ोतरी?
India News (इंडिया न्यूज़),Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश किया। इस बजट में वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश पर लक्ष्मी की वर्षा की है। बजट में यूपी को अगले वित्तीय वर्ष के लिए 4 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे। इस बार यूपी को पिछली बार से 40 […]
India News (इंडिया न्यूज़),Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश किया। इस बजट में वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश पर लक्ष्मी की वर्षा की है। बजट में यूपी को अगले वित्तीय वर्ष के लिए 4 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे। इस बार यूपी को पिछली बार से 40 हजार करोड़ रुपये ज्यादा मिले हैं। वहीं केंद्रीय करों में यूपी की हिस्सेदारी भी पिछली बार के मुकाबले 37 हजार करोड़ रुपये बढ़ी है। केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में यूपी की हिस्सेदारी को मजबूत किया है।
पिछले बजट में यूपी को 3.61 लाख करोड़ रुपये
पिछले बजट में यूपी को 3.61 लाख करोड़ रुपये मिले थे। लेकिन इस बार 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मिले हैं। इसमें केंद्रीय करों में हिस्सेदारी, पूंजीगत सहायता, केंद्र प्रायोजित योजनाओं में हिस्सेदारी, केंद्रीय क्षेत्र के तहत मिलने वाली राशि और वित्त आयोग को बढ़ाया गया है। अगले वित्तीय वर्ष में केंद्रीय योजनाओं में यूपी की हिस्सेदारी में भी 18 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। पिछली बार यूपी को स्पेशल कैपिटल असिस्टेंस फॉर स्टेट स्कीम के तहत 17,839 करोड़ रुपये मिले थे।
इस बार करीब 18 हजार करोड़ मिले हैं, यानी इसमें ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। इस योजना के तहत मिलने वाली राशि पर कोई ब्याज नहीं है और इसकी चुकौती अवधि 50 वर्ष है। इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘पीएम के इस विजन से देश आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा। वंचितों को प्राथमिकता और अंत्योदय को महत्व देने वाला यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के संकल्प को पूरा करने में भी सहायक होगा।’ मुख्यमंत्री ने जन कल्याण को ध्यान में रखकर बजट पेश करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है।