होम / केंद्रीय मंत्री ने UCC पर जागरूकता के लिए की कांवड़ यात्रा, गंगा जल से किया भगवान शिव का जलाभिषेक

केंद्रीय मंत्री ने UCC पर जागरूकता के लिए की कांवड़ यात्रा, गंगा जल से किया भगवान शिव का जलाभिषेक

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : July 15, 2023, 9:56 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Uniform Civil Code, नई दिल्ली: समान नागरिक संहिता यानी कि UCC मामले पर लोगों को जागरूक करने के लिए केंद्रीय पशुपालन और मत्स्य पालन मामलों के राज्य मंत्री संजीव बालियान ने चार दिन पहले हरिद्वार से गंगा जल लेकर कांवड़ यात्रा शुरू की थी। शुक्रवार शाम को उन्होंने यहां शिव चौक पर भगवान शिव का गंगा जल से जलाभिषेक किया।

संजीव बालियान ने मीडिया से बातचीत कर कहा कि हरिद्वार से वह पैदल गंगा जल लेकर आए हैं। इस दौरान उन्होंने समान नागरिक संहिता (UCC) के लिए लोगों को जागरूक किया। इससे पहले राज्य सरकार के मंत्री कपिल अग्रवाल के साथ उन्होंने शिव की आरती की और कांवड़ यात्रियों पर फूल बरसाए। 11 जुलाई को राज्य मंत्री हवाई जहाज से दिल्ली से देहरादून आए। जिसके बाद वह वहां से हरिद्वार पहुंचे थे। हरिद्वार में गंगा जल लेकर उन्होंने कांवड़ यात्रा की शुरूआत की थी।

मुजफ्फरनगर में संजीव बालियान का हुआ स्वागत

बीते दिन शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री की कांवड़ यात्रा चौथे दिन यहां शिव चौक पर भगवान शिव का गंगा जल से जलाभिषेक कराकर पूरी हुई। मुजफ्फरनगर में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उनका जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने संजीव बालियान ने गंगा जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करते हुए अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो 

संजीव बालियान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “चार दिन की पैदल कावड़ यात्रा पूर्ण करते हुए आज मुजफ्फरनगर, शिव चौक पर भगवान महादेव को जलाभिषेक कर पूजा आरती की। भोलेनाथ सब पर अपनी कृपा बनाए रखें।” बालियान ने आगे लिखा, “समाज के गणमान्य लोगों व पूजनीय मातृशक्ति और मेरे गृह जनपद मुजफ्फरनगर क्षेत्र की जनता के द्वारा दिए स्वागत व सम्मान के लिए आप सभी को साधूवाद। सेवाभाव के जरिए मैं इस सम्मान का मान बनाए रखने का सदैव प्रयास करूंगा।” इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज भी शेयर की हैं। बताते चलें कि 4 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरूआत हुई थी।

Also Read:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Meghan Markle: मेघन मार्कल का नाइजीरिया दौरा, विंडसर ड्रेस ने खड़ा कर दिया विवाद -India News
Donald Trump: भूतों से लेकर ऑरेंज टर्ड तक, ट्रंप के खिलाफ स्टॉर्मी डेनियल्स ने क्या दी गवाही?- Indianews
South China Sea: फिलीपींस ने विवादित एटोल पर भेजा जहाज, चीन वहां बना रहा है कृत्रिम द्वीप -India News
‘मिरेकल्स ऑफ लाइफ’, इस साइंस-फिक्शन लेखक ने 50 साल पहले ChatGPT की थी भविष्यवाणी- Indianews
US News: अमेरिका में बेघर महिला पर चौंकाने वाला रिपोर्ट, लगभग एक साल तक किराना स्टोर साइन के अंदर रही -India News
Ayesha Hazarika ने ली हाउस ऑफ लॉर्ड्स में शपथ, ब्रिटिश संसद के ऊपरी सदन में नियुक्त होने वाली पहली भारतीय महिला बनीं- Indianews
KKR vs MI: KKR ने MI को फिर रौंदा, IPL 2024 में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली बनी पहली टीम -India News
ADVERTISEMENT