होम / Unnao News : उन्नाव में बड़ा हादसा, नाले की खुदाई के दौरान 3 मजदूर मिट्टी में धंसे ; दो की गई जान

Unnao News : उन्नाव में बड़ा हादसा, नाले की खुदाई के दौरान 3 मजदूर मिट्टी में धंसे ; दो की गई जान

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : October 20, 2024, 8:58 pm IST
ADVERTISEMENT
Unnao News : उन्नाव में बड़ा हादसा, नाले की खुदाई के दौरान 3 मजदूर मिट्टी में धंसे ; दो की गई जान

India News UP(इंडिया न्यूज), Unnao News: उन्नाव-रायबरेली हाईवे संख्या 31 पर सिकंदरपुर करन के पास नाले की खुदाई के दौरान रविवार देर शाम अचानक नाला फटने से तीन मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए। उनकी चीख पुकार सुनकर अन्य मजदूर व ग्रामीण एकत्र हो गए। लोगों ने तत्काल फावड़े व जेसीबी की मदद से मिट्टी के नीचे दबे तीनों मजदूरों को बाहर निकाला।

इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में एंबुलेंस से 100 शैय्या अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। तीसरे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Chhattisgarh News: दीपका माइंस कर्मचारी के साथ ठगी, मोबाइल से 1 लाख 56 हजार रुपये निकले, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

ऐसे हुआ हादसा

बता दें कि रविवार की शाम ब्लॉक सिकंदरपुर करन में हो रहे सड़क निर्माण की कार्यदायी संस्था पीएनसी कार्यालय के सामने सीवर पाइप लाइन बिछाने का काम कंपनी द्वारा किया जा रहा था।तभी पाइप बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में मजदूर काम कर रहे थे, तभी किनारे की मिट्टी अचानक फट गई और गड्ढा ढह गया।

इससे वहां काम कर रहे मजदूर गणेश (35) पुत्र हरिश्चंद्र निवासी ग्राम तुलाई लोध का पुरवा थाना गदगंज रायबरेली, शिवकुमार (50) पुत्र रामनारायण निवासी कटियारा थाना राम नगर बाराबंकी और अवध राम निवासी किंतूर थाना बदोसराय बाराबंकी मिट्टी के नीचे दब गए। सूचना मिलने पर अन्य मजदूर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कंपनी के अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी।

जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी के नीचे दबे तीनों मजदूरों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया। इसके बाद एंबुलेंस से सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने शिवकुमार और अवधराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि गणेश की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसे भर्ती कर लिया गया है और उसका इलाज किया जा रहा है।

इधर, पुलिस भी घटना को लेकर गहनता से जांच कर रही है। अभी तक संबंधित कंपनी के किसी भी अधिकारी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस ने शवों के अवशेषों की घटना की सूचना देते हुए शव मोर्चरी को भेजा है। वहीँ, घटना को लेकर अन्य मजदूरों में आक्रोश है।

Bahraich Violence: योगी के सिंघमों का डर या… खुद ही अपना दुकान खाली कर भागने लगे बहराइच के मुसलमान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT