India News (इंडिया न्यूज), Accident News: शाहजहांपुर में हादसों का दौर लगातार जारी है। यहां कार और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत के बाद नेशनल हाईवे पर दूसरा बड़ा हादसा हो गया। हादसे में बेकाबू कार ने बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार महिला और एक पुरुष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जयपुर पुलिस कमिश्नर का आदेश, तीन दिन में दूसरी बार राजस्थान पुलिस में SI के बंपर तबादले
Accident News_
घटना के बाद पुलिस ने पीछा करके आरोपी को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना थाना तिलहर क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर लाल पेट्रोल पंप के पास की है। बताया जा रहा है कि बरेली के फतेहगंज पूर्वी के रहने वाले एक महिला और पुरुष बाइक से शाहजहांपुर की तरफ आ रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रही हाई स्पीड बेकाबू कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी, इसके बाद कार ने दोनों को कुचलते हुए तेज रफ्तार से मौके से फरार हो गई।
दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस ने पीछा करके कार को तिलहर थाना क्षेत्र में चालक को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।