होम / UP आखिर बारिश में नाले ने बच्ची को कैसे अपने आगोश में ले लिया

UP आखिर बारिश में नाले ने बच्ची को कैसे अपने आगोश में ले लिया

India News Editor • LAST UPDATED : September 21, 2021, 10:56 am IST

इंडिया न्यूज, आगरा:
बारिश के कारण देशभर में कोई न कोई ऐसा मामला सामने आ ही जाता है कि जिस सुन या देखकर रुह कांप जाती है। बता दें कि तेज बारिश के कारण ताजगंज के गोबर चौकी में नाला ओवरफ्लो हो गया और गली में जलभराव हो गया। दुख का पहाड़ उस समय परिजनों पर टूट पड़ा, जब एक परिवार की पांच साल की बच्ची नाले में बह गई और मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार तेज बारिश के कारण एक घर के सामने 10-12 फुट गहरा नाला है। जब तेज बारिश होती है तो यह नाला भरकर ओवरफ्लो हो जाता है। इस तेज बारिश और ओवरफ्लो नाले की भेंट एक पांच वर्षीय बेटी भी चढ़ गई। नाले में बही बच्ची की कई स्थानों पर जाल डालकर तलाश की गई लेकिन बारिश के कारण नाले में पानी का तेज बहाव होने के कारण कई प्रयास विफल रहे। आखिर कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्ची को ढूंढ निकाला। बच्ची को लेकर वे तुरंत अस्पताल पहुंचे जहां चिकत्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि बच्ची डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर मिली थी।

onnect Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT