Hindi News / Uttar Pradesh / Up Barabanki 3 Goons Who Attacked Police Arrested Know Whole Matter

UP News: पुलिस पर हमला करने वाले 3 दबंग हुए गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

India News(इंडिया न्यूज) UP News: यूपी के बाराबंकी जिले में  पुलिस टीम पर हमला करने वाले तीन दबंगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए ये दबंग सगे भाई हैं. ये तीनों भाई अपने बुजुर्ग पिता की पिटाई कर रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम के […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज) UP News: यूपी के बाराबंकी जिले में  पुलिस टीम पर हमला करने वाले तीन दबंगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए ये दबंग सगे भाई हैं. ये तीनों भाई अपने बुजुर्ग पिता की पिटाई कर रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम के पहुंचने पर इन तीनों दबंगों ने मौके पर पहुंची  पुलिस टीम के साथ हाथापाई की.

क्या है पूरा मामला

‘मेरी जिंदगी खतरे में…’, राजा भैया के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया केस ; पढ़ें क्या-क्या लगाए आरोप?

UP News

पुलिस ने शनिवार इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों दबंगों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है. पूरा मामला टिकैतनगर थाना क्षेत्र के पड़रावां गांव का है. यहां पारिवारिक विवाद में पुलिस पर हमला करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को पिता साक्षी शरण वर्मा और उनके तीन बेटों के बीच विवाद बढ़ने पर पिता ने डायल 112 पर कॉल कर मदद मांगी. सूचना मिलने पर पीआरबी टीम मौके पर पहुंच गई. इस हमले में हेड कांस्टेबल रामानंद पांडेय और कांस्टेबल हनी चौधरी घायल हो गए. दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर में भर्ती कराया गया.

तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस कर्मियों पर हमले के बाद टिकैतनगर थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के अगले ही दिन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि कल सुबह पीआरबी को टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र में सूचना मिली कि एक वृद्ध पिता को उसके तीन बेटे पीट रहे हैं। इस संबंध में जब पीआरबी वहां पहुंची तो तीनों उपद्रवी बेटों ने पीआरबी पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

भारत के इन राज्यों में हिंदुओं को घर खाली करने की किसने दी धमकी? वरना कश्मीरी पंडितों जैसे होगा हाल! पूरा मामला जान खौल उठेगा खून

 

Tags:

Breaking India NewsIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue