Hindi News /
Uttar Pradesh /
Up Budget 2025 What Will Ups Budget Be Like From Employment Boost To These Key Areas Special Preparations By Yogi Government
कैसा होगा यूपी का Budget? रोजगार की बहार से लेकर ये सभी…, Yogi सरकार की खास तैयारियां
India News (इंडिया न्यूज़),UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू हो रहा है। 20 फरवरी को योगी सरकार अपना नौवां बजट पेश करेगी। इस बजट पर सबकी निगाहें टिकी हैं कि योगी सरकार किन योजनाओं पर फोकस करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार योगी सरकार के बजट में […]
India News (इंडिया न्यूज़),UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू हो रहा है। 20 फरवरी को योगी सरकार अपना नौवां बजट पेश करेगी। इस बजट पर सबकी निगाहें टिकी हैं कि योगी सरकार किन योजनाओं पर फोकस करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार योगी सरकार के बजट में गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर खास जोर रहेगा। इसके साथ ही बजट में विकास योजनाओं को भी शामिल किया गया है।
विकास योजनाओं को भी शामिल किया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में चार नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध कराने और इनका निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने पर फोकस करेगी। इसके साथ ही बजट में प्रदेश के संतुलित विकास को प्रमुखता दी जाएगी। जिसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीब तबके के लिए खास प्रावधान किए जा सकते हैं। इस बजट में केंद्रीय बजट की झलक भी देखने को मिल सकती है।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में हुई कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने विंध्य-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से 100 किलोमीटर लंबे विंध्य-पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस के निर्माण की घोषणा की थी। जिसके लिए बजट में प्रावधान किया जा सकता है। वहीं चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए भी धनराशि आवंटित की जा सकती है। इनके अलावा बिजली उत्पादन की योजनाओं, नए औद्योगिक गलियारों के निर्माण पर भी जोर दिया जा सकता है।
यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विभिन्न विभागों से मिले प्रस्तावों पर मंथन कर नीतियां बनाने में जुटे हैं। जिसके आधार पर बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा। बुजुर्गों के लिए वृद्धावस्था पेंशन, किसानों को मुफ्त बिजली, गरीबों को सस्ती बिजली और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की योजनाएं भी इस बजट में शामिल की जा सकती हैं। सरकार अपने धार्मिक एजेंडे के तहत काशी, मथुरा और अयोध्या के लिए भी धनराशि दे सकती है। सरकार युवा उद्यम विकास अभियान का भी विस्तार कर सकती है। योगी सरकार ने प्रदेश का पहला वानिकी विश्वविद्यालय बनाने का ऐलान किया है, जिसके लिए वह बजट में 50 करोड़ रुपये आवंटित कर सकती है। इस विश्वविद्यालय में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन की पढ़ाई होगी, जिसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है।