Hindi News / Uttar Pradesh / Up Budget 2025 Yogi Governments Budget To Be Presented On This Day Major Announcements Expected For Up

इस दिन पेश होगा Yogi सरकार का बजट, यूपी के लिए हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

India News (इंडिया न्यूज़),UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र मंगलवार 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना योगी सरकार का बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि इस बार सरकार विकास कार्यों के […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र मंगलवार 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना योगी सरकार का बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि इस बार सरकार विकास कार्यों के लिए 2.25 लाख करोड़ रुपये दे सकती है। जिससे विकास कार्यों को और गति मिलेगी। यह धनराशि चालू वित्तीय वर्ष में विकास कार्यों के लिए दिए गए बजट से करीब 22 हजार करोड़ रुपये अधिक है।

पूरा फोकस राज्य के विकास कार्यों पर रहेगा 

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का पूरा फोकस राज्य के विकास कार्यों और इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर है, इसलिए इस बार बजट में विकास कार्यों के लिए अच्छी खासी धनराशि आवंटित होने का अनुमान है। मध्यम अवधि, राजकोषीय पुनर्गठन नीति के तहत वित्त विभाग ने वर्ष 2025-26, 2026-27 और 2027-28 के बजट का पूर्वानुमान लगाया है। इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल बजट आकार 8.10 लाख करोड़ रुपये अनुमानित किया गया है।

विकास कार्यों पर योगी सरकार का जोर

कुल बजट का यह आंकड़ा चालू वित्त वर्ष के मूल बजट यानी 7.36 लाख करोड़ रुपये से करीब 74 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है।  पिछले साल 2024-25 में यूपी सरकार ने 7.36 लाख करोड़ रुपये का मूल बजट पेश किया था। जिसके बाद दो अनुपूरक बजट के बाद चालू वित्त वर्ष का कुल बजट करीब 7.64 लाख पहुंच गया।

5.85 लाख करोड़ रुपये आवंटित करेगी

वित्त विभाग के मुताबिक 2025-26 में कुल बजट में से सरकार वेतन, पेंशन, ब्याज और अन्य मदों में राजस्व संबंधी खर्चों के लिए 5.85 लाख करोड़ रुपये आवंटित करेगी, जबकि विकास संबंधी कार्यों के लिए पूंजीगत व्यय के मद में 2.25 लाख करोड़ रुपये तक आवंटित किए जाने का अनुमान है. इस वित्त वर्ष 2025-26 में सरकार राजस्व और पूंजीगत व्यय को मिलाकर जहां 8.10 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी, वहीं सभी मदों से सरकार की कुल कमाई 8.06 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

Tags:

UP Budget 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue