ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / कमल की लहर में निकली साइकिल की हवा , मुस्लिम सीटों पर भी रहा BJP का जोरदार प्रदर्शन…

कमल की लहर में निकली साइकिल की हवा , मुस्लिम सीटों पर भी रहा BJP का जोरदार प्रदर्शन…

BY: Deepika Tiwari • LAST UPDATED : November 23, 2024, 5:04 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

कमल की लहर में निकली साइकिल की हवा , मुस्लिम सीटों पर भी रहा BJP का जोरदार प्रदर्शन…

UP By Election

India News(इंडिया न्यूज), UP By Election: यूपी उपचुनाव में योगी की लहर ने विपक्षियों को हाशिए पर ला दिया. आज प्रदेश की नौ विधान सभा चुनाव की मतगणना के दिन भाजपा की अप्रत्याशित जीत ने सबको चौंका कर रख दिया. पार्टी ने यहां अपने सहयोगी आरएलडी के साथ मिलकर 9 में से 7 सीटों पर विजय प्राप्त की. वहीं शेष दो सीटें इंडिया गठबंधन की समाजवादी पार्टी की झोली में गई.

उपचुनाव में अधिकतर सीटें मुस्लिम बहुल..

आपकों बता दें कि उपचुनाव में अधिकतर सीटें मुस्लिम बहुल वाली थी, जहां सपा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा . वहीं उन सीटों बीजेपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए अखिलेश यादव की पार्टी को बुरी तरह से पटखनी दी. दरअसल मुस्लिम समुदाय को यूपी में सपा का वोट बैंक माना जाता है, जहां अबकी बार एनडीए सेंध लगाती हुई दिखाई दी. हालांकि नतीजों को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि प्रदेश में सरे आम गुंडागर्दी चल रही है. स्थानीय प्रशासन सरकार के साथ मिला हुआ है.

महाविकास आघाड़ी को भी आत्म चिंतन करने की..

जनता को वोट देने जबदरस्ती रोका गया.उसके बावजूद भी जनता को जो हमें प्यार मिला है .उसके लिए हम धन्यवाद देना चाहते हैं. वहीं महाराष्ट्र चुनावों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने महाविकास आघाड़ी को भी आत्म चिंतन करने की नसीहत दे डाली. उपचुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा कार्यक्रता उत्साह में नज़र आए. वहीं सूबे के सीएम ने भी जीत के बाद जनता के बीच आकर कहा कि प्रदेश की जीत पीएम मोदी और डबल इंजन सरकार के विकास कार्य और भय मुक्त सुशासन की जीत हैं.

कुंदरकी विधान सभा का जिक्र करते हुए कहा..

वहीं मुस्लिम बहुल कुंदरकी विधान सभा का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्र में मिली जीत बताती है कि इस बार वोटिंग के समय लोगों को अतीत में अपना गोत्र और जाति का याद आया होगा. जिसके चलते उन्होंने विकास को चुना. साथ ही सपा पर निशाना साधते हुए कहा की आप कुंदरकी विधान सभा की जीत से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये लोग भविष्य में कहां जाने वाले हैं. आपकों बता दें कि 2022 के हुए चुनावों में इन नौ सीटों में से चार सीट सपा के पास थी , जिसमें से कुंदरकी और कटेहरी सीट से इन्हें हाथ धोना पड़ा.

 

UP उपचुनाव में सपा को मिली हार, डिपंल यादव का आया ये बयान

देसी चीज़ों से ठीक हो गया स्टेज 4 का कैंसर? सिद्धू की बीवी के शॉकिंग दावों पे क्या बोले डॉक्टर…सच्चाई सुनकर लगेगा झटका

 

Tags:

bjp newsBreaking India NewsIndia newsINDIA NEWS UPindianewslatest india newstoday india newsUP By-ElectionUP PoliticsYogi Adityanath

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT