(इंडिया न्यूज़, UP Bye Election Result): मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा ने इतिहास रच दिया है। डिंपल यादव की जीत का मार्ग दिखाने में शिवपाल यादव ने निर्णायक भूमिका अदा की है। शिवपाल यादव की अपील का जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में बड़ा असर हुआ और लोगों ने डिंपल यादव को भारी वोट दिए।
जसवंतनगर में वोटों की गिनती खत्म होने के बाद डिंपल यादव ने 1,64,659 मत हासिल किए, जबकि भाजपा उम्मीदवार रघुराज शाक्य को मात्र 58,211 वोट मिले। अंतिम चरण के बाद डिंपल यादव ने 106448 मतों से जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को हराया।
मैनपुरी उपचुनाव के नतीजों ने मुलायम परिवार को सियासी तौर पर भी एक कर दिया है। शिवपाल यादव के आवास और गाड़ी पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया का झंडा हटा दिया गया है। इसकी जगह समाजवादी पार्टी के झंडे ने ले ली है। इसे प्रसपा का सपा में औपचारिक तौर पर विलय माना जा रहा है। शिवपाल यादव ने कहा कि अब हर जगह सपा का झंडा लगाया जाएगा.