India News UP(इंडिया न्यूज),UP Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश के 10 सीटों पर उपचुनाव होने है। उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 13 नवंबर की तारीख दी। जिसे देखते हुए सभी पार्टीयां लगातार अपने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रहे हैं। इसी बीच कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। इस बार बसपा ने इस सीट से मुस्लिम प्रत्याशी पर दांव खेला है। पार्टी ने इस बार रिफाकत उल्लाह खान उर्फ नेता छिद्दा को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद इस सीट की लड़ाई और भी खास हो गई है। बसपा उम्मीदवार के आने से सपा की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है।
बसपा उमामीदवार बनाए जाने पर रिफाकत उल्लाह खान ने पार्टी की सुप्रीमो मायावती का शुक्रिया किया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी जीत का भरोसा दिया है और कहा है कि इस सीट पर लड़ाई के बारे में तो तब पता चला जब दूसरी पार्टी के उम्मीदवार मैदान में आएंगे। इस दौरान उन्होंने बसपा सुप्रीमो का धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं बसपा सुप्रीमो को धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे पांचवीं बार आशीर्वाद दिया।
Rajasthan Crime: शिक्षक ने प्रिंसिपल पर लगाए हरकत करने के आरोप, वायरल ऑडियो ने उड़ाए होश
इस दौरान रिफाकत खान ने कहा कि जो लोग अफवाह उड़ाते हैं कि वो पैसे देकर टिकट लेते हैं। वो ये जरूर देख लें कि मैं एक छोटा सा किसान हूं और उन्होंने मुझे पांचवीं बार टिकट दिया है। मेरे पास न तो कई उद्योग है और न ही कोई फैक्र्टी। बसपा ने मुझे जो दिया वो मेरी वफादारी के लिए दिया। उन्होंने कहा कि वो पिछड़े और कमजोर वर्ग के साथ खड़े रहेंगे। इस दौरान वो सपा पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आए। नेता ने कहा कि जो लोग मुसलमानों का वोट लेते हैं वो उनकी लड़ाई नहीं लड़ते।
Budaun News: 7 साल की मासूम का हत्यारा पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, लगी पैर में गोली
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.