India News UP(इंडिया न्यूज),UP ByPolls 2024: आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ के दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम योगी ने कई योजनाओं की सौगात दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने गुरुकुल पब्लिक स्कूल में जमसभा का संबोधन किया। जिसमें उनके द्वारा रोजगार मेले का शुभारंभ करते हुए तकरीबन सात सौ करोड़ से ज्यादा की लागत के 304 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इस दौरान सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने दो इंजन वाली बीजेपी सरकार की चर्चा करते हुए कहा कि यहां युवाओं को पर्याप्त नौकरियां मुहैया करायी जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह कभी भी जाति, धर्म या क्षेत्र के आधार पर भेदभाव नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री योगी ने कहा कि हम कोई भेदभाव नहीं करेंगे। लेकिन किसी को भी अराजकता फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करेगा तो उसे यमराज के पास सीधा रास्ता दिखा दिया जाएगा।
UP ByPolls 2024
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब कांग्रेस और सपा सत्ता में आईं तो उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग किया और इसीलिए जनता ने उन्हें खारिज कर दिया। उन्होंने अयोध्या में एक सपा अधिकारी की बेटी के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष में जिन्ना की आत्मा घुस गई है, सपा ने यूपी को दंगों से भर दिया है, अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा, हम इसके सुरक्षा के लिए रहेंगे। माफिया क्षेत्र में गरीबों के लिए मकान बनाए गए हैं और इसका लाभ गरीबों को मिलता है।
Haldwani News: स्कूटी से जा रही दो लड़कियों से कार सवार युवकों ने की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime: राजौरी गार्डन में खाना डिलीवर करने में देरी पर युवक की हत्या, जानिए मामला