Hindi News /
Uttar Pradesh /
Up Crime News A Horrific Incident Happened With A Girl Student Returning Home From School There Was Screaming And Crying In The Family
स्कूल से घर लौट रही अचानक छात्रा के साथ खौफनाक वारदात, परिवार में मची चीख-पुकार
India News (इंडिया न्यूज़),UP Crime News: आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के भीकनपुर गांव में शुक्रवार दोपहर कॉलेज से घर लौट रही बीए की छात्रा पर हमला कर दिया गया। गांव के ही युवक ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। छात्रा लहूलुहान हालत में घर पहुंची तो परिजनों के होश उड़ गए। […]
India News (इंडिया न्यूज़),UP Crime News: आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के भीकनपुर गांव में शुक्रवार दोपहर कॉलेज से घर लौट रही बीए की छात्रा पर हमला कर दिया गया। गांव के ही युवक ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। छात्रा लहूलुहान हालत में घर पहुंची तो परिजनों के होश उड़ गए। बेटी को जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने उसे भर्ती नहीं किया। पुलिस को सूचना दी गई। एसीपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी की तलाश की जा रही है।
यह है पूरा मामला
घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई। 21 वर्षीय छात्रा शहर के एक कॉलेज में पढ़ती है। वह बीए तृतीय वर्ष में है। वह कॉलेज से घर जा रही थी। गांव के रास्ते में उसे गांव का ही अतुल कुमार मिला। बताया जाता है कि अतुल उसे परेशान करता था। उसने छात्रा का रास्ता रोका। उसे धमकाया। इससे पहले कि कोई मदद के लिए आ पाता, आरोपी ने जेब से धारदार हथियार निकाला और छात्रा को जान से मारने की कोशिश की। उसकी गर्दन पर वार कर दिया। छात्रा चीखने-चिल्लाने लगी। इससे पहले कि कोई आ पाता, आरोपी मौके से फरार हो गया।
छात्रा घर पहुंची। उसके कपड़े खून से सने थे। यह देख परिजन दंग रह गए। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए। उसे एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर आए। वहां उसे भर्ती नहीं किया गया। उनसे कहा गया कि पुलिस केस है। जिला अस्पताल जाओ। परिजन बेटी को जिला अस्पताल ले गए। वहां भी उसे भर्ती नहीं किया गया। परिजनों से कहा गया कि थाने से मदद का पत्र लेकर आओ। परिजनों ने तब तक पुलिस को सूचना नहीं दी थी।
डर के मारे चुप रही छात्रा, आरोपी की तलाश की जा रही है
मामला पुलिस तक पहुंचा। कंट्रोल से एत्मादपुर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़िता से घटना का कारण जानने का प्रयास किया। वह डरी हुई है। उसने कुछ नहीं बताया। एसीपी ने बताया कि ब्लेड से हमला करने की आशंका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। गांव में चर्चा है कि आरोपी छात्रा को परेशान करता था। वह उस पर साथ चलने का दबाव बना रहा था। छात्रा ने मना कर दिया। हालांकि परिजनों ने रिपोर्ट में घटना का कोई कारण नहीं लिखा है। उन्होंने अभी तक पुलिस को कुछ नहीं बताया है।