Hindi News / Uttar Pradesh / Up Crime News Man Arrested For Cheating People Of Rs 1 5 Crore With Fake Documents Used To Sell Land

UP Crime News: फर्जी दस्तावेजों से 1.5 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार, जमीन बेचने का करता था काम

India News(इंडिया न्यूज़),UP Crime News: गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी राजकुमार गर्ग को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन बेचने का काम करता था। इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के पास से नकली दस्तावेज […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज़),UP Crime News: गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी राजकुमार गर्ग को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन बेचने का काम करता था। इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के पास से नकली दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

7 लोगों को ठगकर हड़पा 1.5 करोड़ रुपये 

राजकुमार मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। काम की तलाश में गाजियाबाद आकर उसने प्रॉपर्टी डीलर का काम शुरू किया। अर्थला इलाके की एक खाली जमीन पर उसकी नजर पड़ी, जिसका मालिक नोएडा में रहता था। इसके बाद उसने शातिर तरीके से अपने दस्तावेजों में नाम बदलवाकर नया पासपोर्ट बनवाया और खुद को जमीन का मालिक साबित करने के लिए नकली कागजात तैयार कर लिए। इन नकली दस्तावेजों के आधार पर राजकुमार ने प्रॉपर्टी डीलरों और ग्राहकों से संपर्क करना शुरू किया। वह फर्जी डीड तैयार कर जमीन का सौदा करता और एडवांस में टोकन मनी लेकर फरार हो जाता। पुलिस के अनुसार, उसने अब तक सात लोगों को ठगकर 1.5 करोड़ रुपये हड़प लिए हैं।

अयोध्या में ईद की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, किए गए बेहद कड़े प्रबंध, जाने क्या है अलग-अलग स्थान पर नमाज का समय

UP Crime News

Nangarh News: एक ही परिवार के 9 सदस्यों ने उठाया ऐसा कदम…जानकर रह जाएंगे हैरान

आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज

जमीन के असली मालिक राजकुमार अग्रवाल ने 2020 में इस धोखाधड़ी का पता चलने पर साहिबाबाद थाने में मामला दर्ज करवाया था। डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि राजकुमार गर्ग पर सात मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से एक गैंगस्टर एक्ट के तहत 2021 में दर्ज किया गया था। पुलिस ने पहले इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपी राजकुमार गर्ग की गिरफ्तारी 11 दिसंबर को हुई, जिसके बाद मामले का पूरा खुलासा हुआ। फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है।

Chicken Hotel Viral Video: थूक जिहाद के नाम पर फिर गरमाया माहौल, रोटी पर थूकते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Tags:

UP Crime news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue