Hindi News / Uttar Pradesh / Up Crime News Nia Takes Big Action In Deoband 2 Suspected Foreign Nationals Detained

UP Crime News: देवबंद में NIA का बड़ा एक्शन, हिरासत में 2 संदिग्ध विदेशी नागरिक

India News(इंडिया न्यूज़),UP Crime News: सहारनपुर के देवबंद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए दो विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। ये कार्रवाई देवबंद के मोहल्ला बढ़जियाउलहक में की गई, जहां दोनों संदिग्ध विदेशी नागरिक लंबे समय से रह रहे थे। भारत में बिना पासपोर्ट और वीजा के रह […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज़),UP Crime News: सहारनपुर के देवबंद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए दो विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। ये कार्रवाई देवबंद के मोहल्ला बढ़जियाउलहक में की गई, जहां दोनों संदिग्ध विदेशी नागरिक लंबे समय से रह रहे थे।

भारत में बिना पासपोर्ट और वीजा के रह थे 

सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए दोनों नागरिक बर्मा के रहने वाले हैं, जो बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में रह रहे थे। यह मामला देश की सुरक्षा के लिहाज से गंभीर है, क्योंकि बिना वैध दस्तावेजों के विदेशी नागरिकों की मौजूदगी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचा सकती है। एनआईए और स्थानीय पुलिस की टीमों ने इस कार्रवाई को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया और दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर अज्ञात स्थान पर पूछताछ शुरू कर दी है। देवबंद, जो पहले भी संदिग्ध गतिविधियों के लिए सुर्खियों में रहा है, एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है। बांग्लादेशी और अन्य विदेशी नागरिकों की मौजूदगी की खबरों के बीच यह छापेमारी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

अयोध्या में ईद की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, किए गए बेहद कड़े प्रबंध, जाने क्या है अलग-अलग स्थान पर नमाज का समय

UP Crime News

Vasant Kunj Accident: वसंत कुंज में हुआ दर्दनाक हादसा! तीन साल की मासूम की मौत, ग्रामीण सेवा टेम्पो चालक गिरफ्तार

जांच में जुटी एनआईए और पुलिस

सूत्रों का कहना है कि एनआईए और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये नागरिक भारत में कब और कैसे आए, और क्या उनके किसी आतंकी संगठन से संबंध हैं। छापेमारी और पूछताछ के बाद ही इस मामले में और जानकारी सामने आ सकेगी। देवबंद में एनआईए और पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर अवैध तरीके से देश में घुसे विदेशी नागरिकों की समस्या पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस अभियान को सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

Deputy CM Mukesh Agnihotri: मुकेश अग्निहोत्री का तंज भरा भाषण वायरल, अफसरशाही और भाजपा पर जमकर बरसे

Tags:

UP Crime news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue