India News (इंडिया न्यूज), UP Doctors Holidays Cancelled: देशभर में इन दिनों होली 2025 की धूम दिखाई दे रही है। मगर त्योहारों के सीजन में स्वास्थ्य से जुड़ी जोखिम भी तेजी के साथ बढ़ जाते हैं। इन घटनाओं से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने खास इंतजाम किए हैं। उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में तैनात सरकारी डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां होली तक रद्द कर दी गई हैं। अपरिहार्य परिस्थितियों में छुट्टी का प्रावधान लागू रहेगा।
UP में 2 दिन बाद बदलेगा फिर से मौसम! झूमकर बरसेंगे बदरा, होली से पहले तेज हवाओं के साथ बढ़ेगी ठंड
UP Doctors Holidays Cancelled
निर्देश जारी
बता दें कि स्वास्थ्य महानिदेशालय की तरफ से सभी सरकारी अस्पतालों और प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा आपातकालीन स्थितियों के लिए जरूरी दवाएं रखने के निर्देश दिए हैं। होली के दौरान आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए अस्पतालों में इंतजाम किए जा रहे हैं। अस्पताल का सभी स्टाफ 24 घंटे अलर्ट मोड में काम करेगा। यह निर्देश त्योहार के दौरान होने वाली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
ड्यूटी को लेकर रोस्टर तैयार
इसी के साथ इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन और सर्जन की ड्यूटी लगाई जा रही है। इसी के साथ, जरूरत पड़ने पर अन्य विशेषज्ञों को भी बुलाया जाएगा। ताकि मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके। होली 2025 पर रासायनिक रंगों के इस्तेमाल से बड़ी संख्या में त्वचा और आंख से संबंधित समस्याएं सामने आती हैं।
UP में सोना खरीदने का सुनहरा मौका, अचानक से गिरा गोल्ड प्राइस, जानें अपने शहरों के लेटेस्ट रेट
बता दें कि ऐसे में हर हाल में नेत्र रोग विशेषज्ञ और त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। त्वचा और आंख से संबंधित बीमारियों के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा घायल व्यक्तियों को अस्पताल लाने के लिए पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है।