India News (इंडिया न्यूज़), Atiq Ahmed, प्रयागराज: शहर के लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर 76 फ्लैट्स की चांबी आज योगी आदित्यनाथ ने लाभर्थियों को सौंपी। लेकिन यह सिर्फ शुरूआत है। 76 तो सिर्फ झांकी है अतीक (Atiq Ahmed) के कब्जे से छुड़ाए गए जमीनों पर गरीबों के लिए घर बनाने का पूरा प्लान सामने आया है। अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई अन्य स्थानों की जमीन पर भी गरीबों के लिए आशियाना तैयार होने जा रहा है।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने डेढ़ हजार फ्लैट तैयार करने का प्रस्ताव शासन के पास भेजा है। महाकुंभ 2025 के पहले 700 फ्लैट निर्मित करने की तैयारी भी कर ली गई है। सरकार से हरी झंडी मिलते की इसकी शुरूआत हो जाएगी।
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने हथियारों के बल पर सुलेमसराय, चकिया, नैनी, कसारी- मसारी और झूंसी, नैनी में बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया था। योगी सरकार ने जब जमीनों की पड़ताल करवाई तो जमीन नगर निगम और अन्य विभागों की निकली।
कब्जे वाली जमीन पर माफियाओं ने मकान भी बनवा लिया था। प्रशासन के निर्देश पर पीडीए ने कुछ स्थानों पर अवैध निर्माण को ढहा भी दिया है। इस तरह से नजूल और अस्थान की 20 बीघा से अधिक जमीन को माफिया के कब्जे से मुक्त कराया गया।
अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने कब्जा मुक्त कराई गई जमीनों पर पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के लिए फ्लैट बनाने का प्रस्ताव शासन के पास भेजा है। नैनी में 400 और झूंसी में 500 फ्लैट के निर्माण किए जाएंगे। इसी तरह झलवा में 300, चकिया, फाफामऊ और सुलेमसराय में 100-100 फ्लैट बनाने की तैयारी शुरू है।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), MP DGP Kailash Makwana: मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कैलाश…
Lucky Thing Keep In Your Purse: पर्स में गौमती चक्र या अन्य शुभ वस्तुएं रखने से…
Shia vs Sunni Violence: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम के बागान बाजार में शिया…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस समय ठंड का असर…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी बदलता…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की प्रसिद्ध पर्यटन…