Hindi News / Uttar Pradesh / Up Madrassas Will Be Surveyed Owaisi Furious On The Orders Of Yogi Government Said This Is Not A Survey It Is A Small Nrc

Uttar Pradesh: यूपी के मदरसों का होगा सर्वे, योगी सरकार के आदेश पर भड़के ओवैसी कहा 'ये सर्वे नहीं, छोटा NRC है'।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने राज्य के उन सभी मदरसों के सर्वे के निर्देश जारी किए हैं जिन्हें मान्यता नहीं मिली है। इसके लिए जिलाधिकारियों को आदेश दे दिया गया है। इस सर्वे टीम में एसडीएम, बीएसए और अल्पसंख्यक अधिकारी मौजूद होंगे। वहीं, योगी सरकार के इस निर्देश की असदुद्दीन ओवैसी ने निंदा की […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने राज्य के उन सभी मदरसों के सर्वे के निर्देश जारी किए हैं जिन्हें मान्यता नहीं मिली है। इसके लिए जिलाधिकारियों को आदेश दे दिया गया है। इस सर्वे टीम में एसडीएम, बीएसए और अल्पसंख्यक अधिकारी मौजूद होंगे। वहीं, योगी सरकार के इस निर्देश की असदुद्दीन ओवैसी ने निंदा की है उन्होने कहा यह सर्वे बल्कि एक मिनी-NRC है।

ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि राज्य में सभी मदरसे आर्टिकल-30 के तहत हैं फिर सरकार ने ये आदेश क्यों जारी किया है? ये सर्वे नहीं बल्कि एक छोटा एनआरसी है कुछ ऐसे भी मदरसे हैं जो यूपी मदरसा बोर्ड के तहत हैं  हमें आर्टिकल-30 के तहत अधिकार मिले हुए हैं और इसमें सरकार किसी प्रकार से दखलंदाजी नहीं कर सकती यह सिर्फ मुसलमानों को प्रताड़ित करना चाहते हैं। 

UP में शराब की दुकान खोलने का आखरी मौका! 1 दिन का मिला समय, जल्द करें ऐसे Online Apply; 6 मार्च को निकलेगी लॉटरी

Asaduddin owaisi

25 अक्टूबर तक सौंपी जाएगी रिपोर्ट।

यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि योगी सरकार अल्पसंख्यक और मुस्लमान युवाओं के लिए लगातार काम कर रही है। यह आदेश इसलिए दिए गए हैं ताकि मदरसों को मॉडर्न और डिजिटल बनाया जा सके।

दानिश आजाद अंसारी ने दी सर्वे की जानकारी।

दानिश ने इस सर्वे की और जानकारी देते हुए बताया कि इस बात को देखा जाएगा कि मदरसों में सैलरी किस तरह दी जाती है? मदरसों का इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है? पहले मदरसों का सर्वे किया जाएगा उसके आधार पर आगे किसी प्रकार का फैसला लिया जाएगा सरकार को जानकारी होनी चाहिए कि असल में ग्राउंड पर चल क्या रहा है और 25 अक्टूबर तक जिलाधिकारी इस आदेश पर काम कर रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे।

ये भी पढ़े- Diabetes Plant: इस पौधे की पत्तियां खाने से कंट्रोल में रहेगा शुगर, जाने कौन सी है ये खास पत्तियाँ।

Tags:

Asaduddin OwaisiMadarsaUttar PradeshYogi Adityanathअसदुद्दीन ओवैसीउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथ

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue