Hindi News / Uttar Pradesh / Up Ministers Sons Car Rammed On Farmers Arson And Sabotage

Ruckus In Lakhimpura यूपी के लखीमपुरा में बवाल, किसानों पर चढ़ी मंत्री के बेटे की गाड़ी, आगजनी और तोड़फोड़

इंडिया न्यूज, लखीमपुरा: (Ruckus In Lakhimpura) यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले भारी बवाल हो गया। यहां भाजपा नेता के कार्यक्रमा का विरोध कर रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे की गाड़ी चढ़ गई। इसके बाद गुस्साएं लोगों ने कई जगह तोड़ […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, लखीमपुरा:
(Ruckus In Lakhimpura) यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले भारी बवाल हो गया। यहां भाजपा नेता के कार्यक्रमा का विरोध कर रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे की गाड़ी चढ़ गई। इसके बाद गुस्साएं लोगों ने कई जगह तोड़ फोड की और आगजनी भी हुई। घटना के बाद गुस्साए किसानों ने मंत्री के बेटे की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। उधर, भारतीय किसान यूनियन ने अपने ट्विटर हैंडल पर घटना के बारे में जानकारी देते हुए 3 लोगों के मारे जाने का दावा किया है। जबकि 8 किसान घायल बताए जा रहे हैं।
रविवार को लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 117 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करने आए थे। शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव की ओर रवाना हो गए। जब किसानों को यहां उनके आगमन का पता चला तो वे पहले से उस रास्ते पर विरोध करने लगे। किसानों का आरोप है कि जब वे सड़क पर विरोध कर रहे थे तो भाजपा का झंडा लगी गाड़ियों ने कुछ किसानों को रौंद दिया। इससे किसान और आक्रोशित हो गए और तोड़फोड़ पर उतारू हो गए। किसानों का गुस्सा बढ़ता देखकर डिप्टी सीएम रास्ते से ही वापस लौट गए। इधर बवाल की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को गन्ने के खेत में खदेड़ दिया। हालांकि हालात को काबू करने के लिए अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है।

3 किसानों की मौत का दावा

संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी कि गृह राज्य मंत्री टेनी के बेटे की गाड़ी ने 3 किसानों को कुचल कर मार डाला है। बढ़ते मामले के देखते हुए डीजीपी मुकुल गोयल ने एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को फौरन मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में 2 किसानों की मौत हुई है जबकि एक घायल हुआ है।

 

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue