India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के सुल्तापुर ज्वैलरी शॉप में हुए लूटकांड में शामिल एक और बदमाश को पुलिस से गुरुवार को मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। सूचना के अनुसार पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश को गोली लगी है। जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने लूटकांड में शामिल एक अन्य आरोपी मंगेश यादव को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था।
सुलतानपुर में आभूषण दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी मंगेश यादव को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। सभी बदमाशों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम रखा गया था। जिनमें आरोपियों में अरविंद यादव, दुर्गेश सिंह, विवेक सिंह, अजय यादव और विनय शुक्ला शामिल हैं। एक सप्ताह पहले 28 अगस्त को टटेरी बाजार में अपराधियों ने एक आभूषण दुकान में डकैती की थी।
UP News
इन आरोपीयों के पास से ज्वैलरी शॉप से लूटा हुआ 2 किलो 700 ग्राम हीरों से जड़े सोने के गहने मिले हैं। 28 अगस्त को हुई डकैती के दौरान बदमाशों ने जिस बोलेरो गाड़ी को बैकअप में रखा था वो गाड़ी भी मिल चुकी है। बोलेरो के मालिक त्रिभुवन कोरी को एनकाउंटर के बाद ही पुलिस ने पकड़ लिया था।
यूपी वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी! मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली व सब्सिडी, यहां जानिए पूरा प्रोसेस
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.