Hindi News / Uttar Pradesh / Up News Cm Yogi Paid Tribute To Former Chief Minister Kalyan Singh Made An Emotional Post Remembering Babu Ji

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, 'बाबू जी' को याद कर किया भावुक पोस्ट

India News (इंडिया न्यूज़),UP News:  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राज्य के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, समाज के पुनर्निर्माण में उनका अविस्मरणीय योगदान है। योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा, “उन्होंने (कल्याण […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),UP News:  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राज्य के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, समाज के पुनर्निर्माण में उनका अविस्मरणीय योगदान है। योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया।

उन्होंने कहा, “उन्होंने (कल्याण सिंह) अपने जीवन का हर क्षण समाज और राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया था। सेवा, सुशासन और सामाजिक न्याय के लिए सदैव समर्पित रहने वाले पद्म विभूषण श्रद्धेय ‘बाबूजी’ को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि!” उत्तर प्रदेश में सुशासन के संस्थापक, श्री राम मंदिर आंदोलन के प्रणेता, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ का समाज के पुनर्निर्माण में अविस्मरणीय योगदान है।

क्या आपके प्राइवेट पार्ट के आसपास…’ तंत्र मंत्र के नाम पर लड़कियों से करते थे ऐसे सवाल, तांत्रिकों की ये हरकत जानकर उठेगा आपका भी भरोसा

UP News

उत्तर प्रदेश में ठंड ने पकड़ी रफ्तार! घने कोहरे की बिछी चादर, “कोल्ड डे” का अलर्ट हुआ जारी

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट कर कहा..

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘X’ पर पोस्ट कर कहा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पद्म विभूषण से सम्मानित आदरणीय कल्याण सिंह जी को उनकी जयंती पर सादर श्रद्धांजलि!” मौर्य ने कहा, “बाबूजी का जीवन उनके सिद्धांतों, निडरता और जनसेवा के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक था। ‘न कोई पछतावा, न कोई पश्चाताप, न कोई शोक, न कोई शोक’ का उनका मूल मंत्र उनकी गंभीरता और आध्यात्मिक सत्य का प्रतीक बना रहेगा और हम सभी को राष्ट्रीय उत्थान और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में मार्गदर्शन भी करता रहेगा।”

भस्म आरती में बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन, श्रृंगार और पूजा देख भक्त हुए मनमुक्ध

यूपी के ऊर्जा मंत्री ने किया पोस्ट

वहीं, यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “सुशासन के प्रतीक, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, लोकप्रिय राजनेता ‘पद्म विभूषण’ श्रद्धेय कल्याण सिंह जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन!”

बता दे कि, कल्याण सिंह का जन्म अलीगढ़ में हुआ था। यूपी में दो बार सीएम और राजस्थान के राज्यपाल रह चुके थें। उनका जन्म 5 जनवरी 1932 को अलीगढ़ जिले में हुआ था। 21 अगस्त 2021 को कल्याण सिंह ने आखिरी सांस ली थी।

Delhi Assembly Elections 2025: BJP की पहली लिस्ट पर AAP का निशाना- ‘दिल्ली के दिल में अरविंद केजरीवाल…’

Tags:

UP News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue