संबंधित खबरें
UP Weather: यूपी में मौसम का मिजाज बदला! बारिश की संभावना और तापमान में तेजी से गिरावट गिरावट
निजी हाथों को सौंपी जा सकती है UP में बिजली व्यवस्था, आज लखनऊ में होगी बिजली पंचायत
UP News: साधु के भेष में छुपा था गुंडा एक्ट का अपराधी, मां के निधन के बाद आया था गांव, पुलिस ने 32 साल बाद किया गिरफ्तार
UP News: गैस गीजर बना जानलेवा, बाथरूम में दम घुटने से 12वीं की छात्रा की मौत
यूपी की हरियाली में इजाफा, 36.80 करोड़ से अधिक पौधरोपण कर बनाया रिकॉर्ड ; CM योगी ने दी बधाई
एक्शन में वाराणसी के कमिश्नर,10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश में फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले एक और गिरोह का खुलासा हुआ है। यूपी एटीएस ने आजमगढ़ से एक महिला समेत 3 को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक CMO आजमगढ़ के दफ्तर में तैनात संविदा कर्मी अनीता यादव इस फर्जी जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र के फर्जीवाड़े की मास्टरमाइंड है। वहीं, मामले में गिरफ्तार शिवानंद और आनन्द यादव दोनों सहयोगी के रूप में कार्य करते थे।
अनीता सीआरएस पोर्टल की अधिकृत लॉग इन आईडी का दुरुपयोग कर सिंडिकेट में शामिल लोगों के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बना रही थी। बताया यह भी जा रहा है कि गिरफ्तार अनीता यादव कई ग्राम सचिव की आईडी में अवैध ढंग से फेर बदल कर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाती थी। गिरफ्तार अनीता यादव कई ग्राम सचिव की आईडी में भी बदलाव कर प्रमाण पत्र बनाया करती थी ।
बीते कुछ दिनों पहले रायबरेली से गिरफ्तार हुआ रविकेश भी इसी गैंग का हिस्सा था। रविकेश ने रायबरेली के सलोन इलाके में बीते 4 साल में चार लाख से अधिक फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए थे। रविकेश से हुई पूछताछ के बाद यूपी एटीएस ने आजमगढ़ में फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले एक दूसरे सिंडिकेट का भी खुलासा हुआ है।
कुछ दिनों पहले लखनऊ से 25 हजार रुपये का एक इनामी युवक रविकेश गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की पूछताछ में रविकेश ने बताया कि उसने अपने दो पोर्टल से 4 लाख से अधिक जन्म प्रमाण पत्र और 5000 मृत्यु प्रमाण पत्र फर्जी बनाकर दिए है। वह उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर देता था। उसने फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए असली पोर्टल से मिलते जुलते दो पोर्टल crsogovr.in / thedashboard.in बनाए थे। 2022 से ही वह यह काम कर रहा था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.