इंडिया न्यूज, कन्नौज:
UP News: कन्नौज के ठठिया के एक गांव में गुरुवार को एक मां ने अपने दो बच्चों को मारकर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना क्षेत्र के खलगपुर्वा गांव निवासी विनीता 30 पत्नी गोविंद अपने पांच साल के पुत्र बउआ व ढाई माह के पुत्र के साथ बुधवार की शाम को घर पर अकेली थी। उसका पति कानपुर में अपने किसी रिश्तेदार को देखने गया था। गुरुवार को जब काफी देर तक विनीता नहीं उठी तो ससुर रामसेवक ने कमरे में लगे जंगले से झांककर देखा तो वह फांसी पर लटक रही थी। शोरगुल कि आवाज सुन मोहल्ले के लोग इक्टठा हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर घर से शवों को बाहर निकाला। साथ ही मौके पर पहुंचे सीओ दीपक दुबे ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
UP News
Must Read : Yogi पर विपक्षी हमला : Priyanka बोली : यूपी पुलिस अपराधियों पर नरम, औरों पर बर्बर
Connact With Us: Twitter Facebook