संबंधित खबरें
उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों का होगा कायाकल्प,पांच जिलों के मंदिरों के विकास का ऐलान
UP: लखनऊ में जुटी बिजली पंचायत टेंडर निजीकरण को लेकर किया आंदोलन
Google Maps ने फिर किया गुमराह… गलत लोकेशन से हुआ नुकसान, कई अभ्यर्थियों का छूटा UPPSC प्री एग्जाम
गलत ट्रेन, गलत फैसला PCS परीक्षा देने निकली युवती की रेल हादसे में मौत
CM योगी की बढ़ी लोकप्रियता, सीएम ऑफिस के 'एक्स' हैंडल पर 60 लाख फॉलोअर्स का आंकड़ा पार
बैंक की दीवार काटकर करोड़ों की चोरी, सुरक्षा पर उठे सवाल
India News( इंडिया न्यूज़ ),UP News: अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले अयोध्या में विदेशी राम लीला का मंचन शुरू होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसकी कार्ययोजना तैयार की गई है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए काशी से पांच सदस्यीय वैदिक आचार्यों का दल मंगलवार की देर रात अयोध्या पहुंच गया है। प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य आचार्य पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित और गणेश्वर द्रविड़ 14 जनवरी तक अयोध्या पहुंचेंगे।
आचार्यों के दल में कर्मकांडी विद्वान अरुण दीक्षित, पंडित सुनील दीक्षित, अनुपम कुमार दीक्षित और पंडित गजाननर जोधकर के साथ ही सांगवेद महाविद्यालय के अचार्य और यज्ञकुंड निर्माण पद्धति के विशेषज्ञ पंडित दत्तात्रेय नारायण शामिल हैं। प्राण प्रतिष्ठा के लिए दो मंडपों में कुल नौ हवन कुंड बनाए जाने हैं। जिसका निर्माण बुधवार से शुरू हो जाएगा। कुंड का आकार भले ही अलग-अलग होगा, लेकिन उनका क्षेत्रफल एक जैसा ही रहेगा। निर्माण सामग्री में ईंट, बालू, मिट्टी, गोबर, पंचगव्य और सीमेंट का उपयोग किया जाएगा।
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले अयोध्या में विदेशी राम लीला का मंचन शुरू होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसकी कार्ययोजना तैयार की गई है। वैश्विक स्तर पर अयोध्या और श्री राम की शिक्षाओं को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए यहां देश-विदेश की 18 से ज्यादा रामलीलाओं का मंचन होगा। प्रभु श्रीराम को केंद्र में रखकर विभिन्न सांस्कृतिक, पारंपरिक लोक कला और आध्यात्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।
मंचन मकर संक्रांति 15 जनवरी से 22 जनवरी के बीच होगा। इसके लिए नेपाल, कंबोडिया, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड, इंडोनेशिया जैसे देशों के रामलीला मंडलियों के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। जबकि वही महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, कर्नाटक, सिक्किम, केरल, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ की मंडली भी श्रीराम के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रसंगों की प्रस्तुतियां करेगीं।
तुलसी भवन स्मारक स्थित तुलसी मंच पर देश और विदेश की विभिन्न रामलीलाओं का मंचन प्रस्तावित हैं। रामकथा पार्क के पुरुषोत्तम मंच, भजन-संध्या स्थल के सरयू मंच, तुलसी उद्यान के कागभुशुंडि मंच व तुलसी स्मारक भवन के तुलसी मंच पर रामलीला मंचन समेत तमाम सांस्कृतिक, आध्यात्मिक व लोक कला आधारित कार्यक्रमों का मंचन व संचालन किया जाएगा।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.