India News UP(इंडिया न्यूज़),UP News: आठवें दीपोत्सव की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। राम की पैड़ी पर दीप बिछाने का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। अब अयोध्या सहित पूरी दुनिया को इंतजार है तो सिर्फ 30 अक्टूबर की शाम का है। उस दिन सबके आराध्य भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या एक कीर्तिमान रचने जा रही है। इस अद्भुत और अलौकिक पल के साक्षी पूरी दुनिया में बैठे लोग होंगे। CM योगी के आदेश पर सूचना विभाग द्वारा इस पूरे महा आयोजन के Live टेलीकास्ट की व्यवस्था है। आपको बता दें कि नगर के कोने-कोने में होने वाले दीपोत्सव की आभा दिखाने के लिए LED वाल और LED वैन लगवाई जा रही है। इसके अलावा मीडिया को कवरेज के लिए सेन्टर की स्थापना करा दी गई है।
CM योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस बार दीपोत्सव को और भी भव्य बनाने की तैयारी है। शहर के मार्गों को फूलों की लड़ियों और आकर्षक लाइट से भी सजाया जा रहा है। दीपोत्सव के दिन राम की पैड़ी पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को दूरदर्शन और सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाया जाएगा। नगर के सभी लोग इस भव्य आयोजन का जो जहां रहे वहीं से आनन्द ले सके इसके लिए LED स्क्रीन्स की व्यवस्था कराई गई है।
UP News: बिजनौर में बड़ा हादसा , मां और 3 साल की मासूम की ट्रेन से कटकर मौत