India News Delhi (इंडिया न्यूज़),UP Politics: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने कांग्रेस नेता उदित राज के बयान पर पलटवार किया है। मायावती ने उदित राज को दलबदलू बताते हुए कहा कि उनके बयान को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर सिलसिलेवार पोस्ट कर उदित राज को घेरा।
बसपा प्रमुख ने लिखा- करोड़ों शोषित-उत्पीड़ित दलितों/बहुजनों के स्वाभिमान और आत्मसम्मान के लिए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के मानवीय संघर्ष का हर स्तर पर तिरस्कार करने वाली कांग्रेस पार्टी अपनी सोच और नीतियों में कभी सच्ची और विश्वसनीय नहीं हो सकती।
UP Politics
मायावती ने लिखा- इसलिए कांग्रेस विशुद्ध राजनीतिक और चुनावी स्वार्थ के लिए ‘जय बापू, जय भीम, जय मंडल, जय संविधान’ आदि के नाम पर चाहे जितने भी कार्यक्रम आयोजित कर ले, बाबा साहेब के अनुयायी उनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं। वे जागरूक और सतर्क हैं और अपने पैरों पर खड़े होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
UP में खौफनाक मंजर! :श्रद्धालुओं से भरी बस के साथ भयंकर हादसा; दर्जनों गंभीर रूप से घायल
उन्होंने कहा कि साथ ही बहुजन समाज को कुछ दलबदलू अवसरवादी और स्वार्थी दलितों से सावधान रहने की जरूरत है जो अपने आकाओं को खुश करने के लिए बेबुनियाद बयान देते रहते हैं और उन्हें गंभीरता से नहीं लेते क्योंकि वे ‘सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति’ आंदोलन से अनभिज्ञ और अपरिचित हैं। आपको बता दें कि उदित राज सोमवार को लखनऊ में थे। इस दौरान उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कथित तौर पर गला घोंटने वाला बयान दिया। उनके बयान का वीडियो बीएसपी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने भी शेयर किया है। आकाश ने यूपी पुलिस से मांग की है कि उदित राज को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए।
NDLS Stampede: ‘अचानक अनाउंसमेंट’ से मची भगदड़, RPF की जांच रिपोर्ट में बड़ा हुआ खुलासा