Hindi News / Uttar Pradesh / Up Politics Meeting Of Veterans Amid Discussion Of Cabinet Expansion In Up Political Temperature Rises

UP Politics: यूपी में कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच दिग्गजों की मुलाकात, चढ़ा सियासी पारा

India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: उत्तर प्रदेश में बुधवार को हुई कुछ बड़ी राजनीतिक बैठकों ने अटकलों को जन्म दे दिया है। इससे पहले बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद पिछले 6 महीने से चल रही कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं एक बार फिर […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: उत्तर प्रदेश में बुधवार को हुई कुछ बड़ी राजनीतिक बैठकों ने अटकलों को जन्म दे दिया है। इससे पहले बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद पिछले 6 महीने से चल रही कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गईं। इसके बाद प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के बीच मुलाकात हुई।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात 7 कालिदास मार्ग स्थित कैंप कार्यालय पर हुई।

अयोध्या में ईद की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, किए गए बेहद कड़े प्रबंध, जाने क्या है अलग-अलग स्थान पर नमाज का समय

UP Politics

केशव प्रसाद मौर्य ने की तस्वीर शेयर

इस मुलाकात के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘आज उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी से 7 कालिदास मार्ग, लखनऊ स्थित कैंप कार्यालय पर आत्मीय मुलाकात हुई और चर्चा हुई। राज्य के सर्वांगीण विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा की।’

 राज्यपाल से मिले सीएम योगी

इससे पहले सीएम योगी ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को ‘ऑन द पाथ ऑफ राम’ पुस्तक भी भेंट की। इस मुलाकात की तस्वीरें सीएम योगी के कार्यालय ने साझा कीं थी। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने आज राजभवन, लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर महाराज जी ने उन्हें ‘ऑन द पाथ ऑफ राम’ पुस्तक भी भेंट की।

यह भी पढ़ेंः-

 

Tags:

Anandiben PatelBrajesh PathakCM YogiKeshav Prasad MauryaLucknow newsUP NewsUP PoliticsYogi Adityanathकेशव प्रसाद मौर्ययूपी न्यूज़लखनऊ न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue