Hindi News /
Uttar Pradesh /
Up Politics The Stain Of Many Deaths Is On The Government Serious Allegations By Sp And Congress Shocked Everyone
कई लोगों की मौत का कलंक सरकार पर है..,' सपा और कांग्रेस का गंभीर आरोप; सभी को चौंकाया
India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को माघ पूर्णिमा का स्नान चल रहा है। इस बीच राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञापन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसे लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। दरअसल, कुंभ को लेकर यूपी सरकार के विज्ञापन में हिंदुस्तान […]
India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को माघ पूर्णिमा का स्नान चल रहा है। इस बीच राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञापन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसे लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। दरअसल, कुंभ को लेकर यूपी सरकार के विज्ञापन में हिंदुस्तान शब्द का इस्तेमाल किया गया है। इस पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने सवाल उठाए हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है।
भटकाव की राजनीति कर रहे हैं- सपा
सपा नेता आशुतोष वर्मा ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस आज भटकाव की राजनीति कर रहे हैं। कुंभ में अव्यवस्था हो रही है। बीजेपी सरकार ने इतिहास की सबसे खराब व्यवस्था की है। इतने लोगों की मौत का कलंक सरकार पर है। उस मुद्दे को भटकाने के लिए बीजेपी और आरएसएस ऐसा दुष्प्रचार करते रहते हैं। वहीं कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकारी विज्ञापन आरएसएस के मुताबिक नहीं होने चाहिए। वे किस इरादे से यहां आए हैं?
भारत को अलग-अलग नामों से जाना जाता है- भारतीय जनता पार्टी के नेता
सपा और कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि भारत को अलग-अलग नामों से जाना जाता है, इस पर विपक्ष को क्यों आपत्ति होनी चाहिए? उन्हें भारतीय संस्कृति से ही दिक्कत है और किसी चीज से नहीं।